(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)ग्राम बि शेनपुरी में मानव चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन
दिनांक 01 मार्च 2025 को 39वीं वाहिनी, स.सी.बल, पलिया की समवाय मुख्यालय सुमेरनगर के कार्यक्षेत्र में आने वाले ग्राम बिशे नपुरी में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । यह शिविर कमांडेंट रबीन्द्र कुमार राजेश्वरी के निर्देशन में आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य ग्रामीण नागरिकों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करना एवं चिकित्सा संबंधी जागरूकता बढ़ाना था ।
इस अवसर पर कमांडेंट चिकित्सा बृजेश कुमार एवं उनकी अनुभवी चिकित्सकीय टीम ने कुल 94 सिविल नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया । मरीजों की स्वास्थ्य जाँच के बाद उन्हें आवश्यक परामर्श दिया गया तथा उचित दवाइयों का निःशुल्क वितरण किया गया । शिविर में बुजुर्गों, महिलाओं एवं बच्चों की विशेष रूप से जाँच की गई और उन्हें आवश्यक स्वास्थ्य सुझाव भी दिए गए । स्थानीय नागरिकों ने इस शिविर को अत्यंत लाभकारी बताया और इसके आयोजन के लिए 39वीं वाहिनी के प्रति आभार व्यक्त किया । ग्रामीणों ने इस प्रकार के चिकित्सा शिविरों की महत्ता को समझते हुए, भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन की अपील की । इस अवसर पर कमांडेंट रबीन्द्र कुमार राजेश्वरी के माध्यम से समवाय प्रभारी सतीश कुमार (सहायक कमांडेंट) ने कहा कि “39वीं वाहिनी सदैव नागरिक कल्याण के लिए तत्पर रहा है और भविष्य में भी इसी तरह के सेवा कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी । हमारा उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक बुनियादी स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाना एवं उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाना है ।”
39वीं वाहिनी, स.सी.बल, पलिया भविष्य में भी इस तरह के चिकित्सा एवं नागरिक कल्याण कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा ताकि समाज के प्रत्येक नागरिक को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध हो सकें ।