(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- (खीरी)दिनांक 28 फरवरी 2025 को 39वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, पलिया के सभागार कक्ष में केन्द्रीय विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन किया गया । यह महत्वपूर्ण बैठक 39वीं वाहिनी, स.सी.बल, पलिया के कमांडेंट रबीन्द्र कुमार राजेश्वरी की अध्यक्षता में की गई । बैठक में केन्द्रीय विद्यालय स.सी.बल, पलिया के प्रिंसिपल योगेन्द्र कुमार सहित विद्यालय प्रबंधन समिति के अन्य सम्मानित सदस्यगण उपस्थित रहे । बैठक का मुख्य उद्देश्य विद्यालय के सर्वांगीण विकास, शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार, छात्र-शिक्षक सुविधाओं के उन्नयन एवं विद्यालय से जुड़ी विभिन्न प्रशासनिक एवं शैक्षणिक विषयों पर विचार-विमर्श करना था । बैठक के दौरान विद्यालय की वर्तमान शैक्षणिक स्थिति, छात्रों की आवश्यकताओं, शिक्षकों की कार्यप्रणाली तथा विद्यालय की आधारभूत संरचना से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई :-
शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हेतु छात्रों की शैक्षणिक उपलब्धियों को बढ़ाने और शिक्षकों के लिए आधुनिक शिक्षण तकनीकों को अपनाने पर जोर दिया गया । विद्यालय में स्मार्ट कक्षाओं की स्थापना, पुस्तकालय एवं प्रयोगशालाओं के आधुनिकीकरण, खेल सुविधाओं के विस्तार तथा अन्य आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता पर चर्चा की गई । शिक्षा के साथ-साथ सह-पाठ्यक्रमीय गतिविधियों, खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं व्यक्तित्व विकास के लिए विशेष योजनाओं पर विचार किया गया । विद्यालय परिसर में सुरक्षा एवं अनुशासन व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए आवश्यक कदम उठाने पर विचार हुआ तथा विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्रों को आ रही विभिन्न चुनौतियों एवं समस्याओं के समाधान हेतु प्रभावी रणनीतियों पर चर्चा की गई ।
कमांडेंट रबीन्द्र कुमार राजेश्वरी ने विद्यालय के सतत विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए शिक्षा की गुणवत्ता को और अधिक सशक्त बनाने की आवश्यकता पर बल दिया । उन्होंने विद्यालय को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करने, छात्रों को उन्नत संसाधन उपलब्ध कराने तथा शिक्षकों को नवीनतम शिक्षण तकनीकों से परिचित कराने हेतु आवश्यक कदम उठाने की बात कही । बैठक के दौरान समिति के अन्य सदस्यों ने भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए एवं विद्यालय को श्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थानों की श्रेणी में लाने के लिए अपनी सकारात्मक भूमिका निभाने की प्रतिबद्धता जताई ।
अंत में, विद्यालय प्रबंधन समिति ने बैठक में लिए गए निर्णयों को शीघ्र कार्यान्वित करने पर सहमति व्यक्त की, जिससे विद्यालय का शैक्षिक स्तर ऊंचाइयों को छू सके और छात्र-छात्राओं को बेहतर शैक्षणिक वातावरण मिल सके । विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य के रूप में नीरज कुमार उप-समादेष्टा स.सी.ब., श्रीमती श्वेता थापा उप-समादेष्टा स.सी.ब., पवन कुमार, डॉ० भारत सिंह, समाजसेवी डॉ० आई ए खान, अजय कुमार चौबे, श्रीमती राधा तिवारी, शुभम सिंह ने प्रतिभाग किया| कार्यक्रम का संचालन श्रीमती नीलिमा ठाकुर ने किया | अंत में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक दुर्गेश कुमार पाण्डेय ने सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया|

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *