(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)थाना मझगई पुलिस द्वारा, विभिन्न अभियोगो में 02 नफर वारण्टी अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया ।पुलिस अधीक्षक खीरी, संकल्प शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 27.02.2025 को थाना मझगई पुलिस द्वारा विभिन्न अभियोगो में 02 नफर वारण्टी अभियुक्तों 1.जयपाल पुत्र परमेश्वर 2.रामचन्द्र पुत्र मेड़ई को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार वारंटी अभियुक्तों का चालान माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है। गिरफ्तार वारंटी अभियुक्तों का विवरण-
1. जयपाल पुत्र परमेश्वर नि0 ग्राम बल्लीपुर थाना मझगई जिला खीरी (सम्बन्धित मु0स0 3144-24 धारा 60 आब0 अधि0)
2. रामचन्द्र पुत्र मेड़ई नि0ग्राम छब्बापुरवा थाना मझगई जिला खीरी (सम्बन्धित मु0सं0 1953/24 अ0सं0 161/1999 धारा 392/411 भादवि)
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1.उ0नि0 श कमरूद्दीन खां थाना मझगई जनपद खीरी 2.का0 लवलेश कुमार थाना मझगई जनपद खीरी।