(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी )लखीमपुर 25 फरवरी। सीएम डैशबोर्ड पर माह के अन्त में विभागीय प्रगति की फीडिंग को सही ढंग से कराये जाने के उद्देश्य से डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने मंगलवार को विकास भवन के ‘स्वामी विवेकानंद सभागार’ में अफसरों की बैठक ली। बैठक का संचालन सीडीओ अभिषेक कुमार ने किया।
डीएम ने अल्पसंख्यक, पिछड़ा वर्ग, समाज कल्याण, उद्योग, पंचायती राज, श्रम, लोक निर्माण, नियोजन, प्रोबेशन इत्यादि विभागों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि अपने विभागीय कार्यक्रमो, योजनाओं के प्रति गंभीरता लाते हुए उच्च श्रेणी में आने के लिए भरसक प्रयास करें। जहां समस्या आ रही हो, वहां उच्च अधिकारियों का मार्गदर्शन प्राप्त करें। समीक्षा के दौरान उद्योग विभाग की स्थिति खराब मिलने पर उपायुक्त उद्योग को फटकार लगाते हुए निर्देश दिए कि अग्रणी जिला प्रबंधक के माध्यम से बैंकों से व्यक्तिगत
समन्वय और संपर्क स्थापित करते हुए अपने विभागीय लक्ष्यों की शत-प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित कराए।
डीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक दशा में सीएम डैशबोर्ड पर आंकड़ों को अद्यतन रखा जाय, ताकि जिले की रैंक प्रभावित न होने पाये। समीक्षा के दौरान सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी लोग अपने-अपने विभागों की सीएम डैशबोर्ड से संबंधित कार्यो, योजनाओं की बराबर समीक्षा करते रहें, ताकि सीएम डैशबोर्ड पर विभाग की रैंकिंग खराब न होने पाए, इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। संबंधित विभाग सीएम डैशबोर्ड को गंभीरता से लें। सभी विभाग छोटी से छोटी कमी पर ध्यान देते हुए अपनी रैंकिंग में सुधार लाएं। बैठक में जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी एकता श्रीवास्तव, सहायक अर्थ एवं संख्या अधिकारी अरविंद कुमार सहित सभी संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।