(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- (खीरी) लखीमपुर 24 फरवरी।। सोमवार को डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने विकास क्षेत्र बेहजम के अंतर्गत यूपीएस गौरिया, पीएस और यूपीएस अल्लीपुर, पीएस लखनापुर और यूपीएस बरतेर का औचक निरीक्षण कर पठन-पाठन की गुणवत्ता, साफ-सफाई, छात्र-छात्राओं, शिक्षकों की उपस्थिति व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान डीपीआरओ विशाल सिंह, डीपीओ भारत प्रसाद, बीईओ बेहजम देवेश राय, बीडीओ नीरज दुबे मौजूद रहे।

डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने सर्वप्रथम उच्च प्राथमिक विद्यालय गोरिया पहुंचकर शैक्षिक गुणवत्ता की जांच की। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में बनाए गए खेल मैदान का भी अवलोकन किया। बच्चों से खेल गतिविधियों के बारे में जानकारी लेकर जाना कि खेल मैदान के निर्माण से वह खुश हैं। निरीक्षण के दौरान रसोईया विमला, पुष्पा द्वारा निर्धारित मोनू के अनुसार आलू गोभी, मटर टमाटर की सब्जी रोटी तैयार की जा रही थी, इस दौरान डीएम ने सब्जी की गुणवत्ता भी परखी। निरीक्षण के दौरान पाया कि विद्यालय में नामांकित 295 बच्चों के सापेक्ष 141 बच्चे उपस्थित मिले।

*आंगनबाड़ी वर्कर शशिबाला का स्पष्टीकरण तलब*

डीएम ने प्राथमिक विद्यालय लखनापुर में कक्षा तीन और चार की क्लास में जाकर शैक्षिक गुणवत्ता जांची। बच्चों से पुस्तक पढ़वाकर उनकी रीडिंग स्किल भी चेक की। रीडिंग स्किल बेहतर मिलने पर उन्होंने बच्चों की सराहना की। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में नामांकित 70 बच्चों के सापेक्ष 37 बच्चे उपस्थित मिले। स्कूल कैंपस में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र में बिना भोजन कराए बच्चों को घर भेजने की बात पर डीएम ने गहरी नाराजगी जताई। डीपीओ भारत प्रसाद से आंगनबाड़ी वर्कर शशि बाला का स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्री के मोबाइल से पोषण ट्रैकर एप में आज के फीड की गई फोटो भी देखी।

*मिट्टी के चूल्हे पर मिड डे मील बनवाने, खेल गतिविधियों में रुचि न लेने पर डीएम खफा, प्रिंसिपल से मांगा स्पष्टीकरण*

डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने प्राथमिक विद्यालय और उच्च प्राथमिक विद्यालय अल्लीपुर में निरीक्षण किया। पीएस अल्लीपुर में निरीक्षण में गैस सिलेंडर और बर्नर/चूल्हा मौजूद होने के बावजूद रसोईया द्वारा लकड़ी से चूल्हे पर खाना तैयार किया जाता मिला और खेल सामग्री का समुचित उपयोग न किए जाने की बात सामने आई। इसपर डीएम ने गहरा असंतोष जताते हुए प्रधानाध्यापिका से स्पष्टीकरण प्राप्त करने और कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। डीएम ने बच्चों से उनकी किताब हाथों में ली। कई सवाल पूछे और रीडिंग स्किल को भी परखते हुए उनकी शैक्षिक गुणवत्ता का भी आकलन किया। उच्च प्राथमिक विद्यालय अल्लीपुर में उपस्थिति कम पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त की गयी तथा समस्त छात्रों को यूनिफॉर्म पहन कर आने को कहा गया। प्रधानाध्यापक को शैक्षणिक गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा गया।

*गंदगी पर सचिव का स्पष्टीकरण तलब, डीएम ने 24 घंटे में सफाई कराने का अल्टीमेटम*

*खेल सामग्री उपयोग न किए जाने पर डीएम खफ़ा, प्रिंसिपल से मांगा स्पष्टीकरण*

इसके बाद डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने प्राथमिक विद्यालय बरतेर पहुंचकर मध्यान भोजन योजना के तहत नौनिहालों को परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता परखी। विद्यालय में प्रवेश करते वक्त डीएम की नजर अचानक विद्यालय परिसर के आसपास व्याप्त गंदगी पर पड़ी। ग्राम सचिव सुमन को बुलाकर फटकारा और स्पष्टीकरण तलब किया। 24 घंटे में गंदगी साफ कराने और उसकी फोटो भेजने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने विद्यालय की रूफटॉप पर स्थापित गेमिंग जोन का अवलोकन किया। इस दौरान प्रतिदिन खेल गतिविधियों के संबंध में बच्चों से जानकारी ली। खेल सामग्री का समुचित उपयोग न किए जाने पर गहरी नाराजगी जताते हुए प्रधानाध्यापक मनोज श्रीवास्तव से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *