(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- (खीरी)गोला गोकर्णनाथ खीरी बजाज हिंदुस्थान शुगर लिमिटेड चीनी मिल गोला में स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के भव्य प्रांगण में 15 से 20 फरवरी तक स्थापत्य वास्तु ज्ञान यज्ञ कथा एवं सत्संग का आयोजन वास्तु स्थापित कला के सुप्रसिद्ध विद्वान अचार्य सुशील बलूनी द्वारा किया गया, कार्यक्रम के छटें व अंतिम दिन समापन दिवस के अवसर पर वास्तु ज्ञान यज्ञ कथा एवं सत्संग में श्रोताओं को संबोधित करते हुए अचार्य सुशील बलूनी ने कहा कि मनु, ध्रुव,राजा अंग, महराज पृथु, दुराचारी राजकुमार बेन तथा महाराज पृथु की कथाएं विस्तार पूर्वक सुनाई।
श्री बलूनी ने कहा भारत में जन्मी वास्तु विद्या को आज समाज ने भुला दिया है यह विद्या मनुष्य के जीवन में सुख समृद्धि शांति यश एवं कीर्ति प्रदान करती है यदि जन सामान्य को सुखी रहना है तो हमें वास्तविक विज्ञान के नियम सिद्धांतों का बारीकी से अध्ययन कर आत्मसात करना होगा । वास्तु ज्ञान के ऊपर चल रहे छ:दिवसीय कार्य क्रम में भाग लेने वाले बजाज पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा लगातार रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये, उन सभी बच्चों को युनिट हेड जितेन्द्र सिंह जादौन व आचार्य सुशील बलूनी जी द्वारा सम्मानित किया गया। श्रोताओं में मुख्य रूप से ए डी एम लखीमपुर संजय सिंह,एस डी एम गोला विनोद गुप्ता, पालिकाध्यक्ष गोला विजय कुमार शुक्ला, धर्मेन्द्र गिरी, पूर्व चेयरमैन गन्ना समिति सुरेश चंद वर्मा, बादाम सिंह, ज्ञानी सिंह,आनन्द त्रिवेदी, सरदार सुख्खा सिंह, मूल चंद वर्मा, श्रीकृष्ण वर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में किसान उपस्थित रहे।
कथा के अंत में आचार्य बलूनी ने सुधी श्रोताओं से एकत्रित भेंट तथा स्वयं से भी एक धनराशि बजाज स्कूल गोला के बच्चों के कल्याणार्थ सामूहिक रूप से नन्हे-मुन्हों को आशीर्वाद सहित भेंट की।
इस अवसर पर युनिट हेड जितेन्द्र सिंह जादौन व आचार्य सुशील बलूनी जी द्वारा इस आयोजन में उपस्थित सभी श्रोतागणों का आभार प्रकट किया गया ।
कथा पूर्ण होने पर सभी बच्चों को स्मृति चिन्ह भी भेंट किये गये।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *