(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)सीमा चौकी सूंडा में 39वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, द्वारा वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन
पलिया, 19 फरवरी 2025 –
39वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, पलिया द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत सीमा चौकी सूंडा में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । यह प्रतियोगिता कमांडेंट रवीन्द्र कुमार राजेश्वरी के निर्देशन में आयोजित की गई, जिसमें स्थानीय ग्रामीण युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया । इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्रों के युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करना, उनमें अनुशासन, टीम वर्क और खेल भावना विकसित करना था । इस प्रतियोगिता में ग्राम देवराही और ग्राम सुंडा की टीम ने भाग लिया जिसमें देवराही की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया, जबकि ग्राम सुंडा की टीम उप-विजेता रही । पूरे मैच के दौरान खिलाड़ियों का उत्साह देखने लायक था, और दर्शकों ने भी तालियों की गड़गड़ाहट के साथ खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया ।
इस अवसर पर कमांडेंट, 39 वीं वाहिनी की तरफ से समवाय प्रभारी सूंडा द्वारा सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि “खेल केवल शारीरिक गतिविधि नहीं है, बल्कि यह अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम वर्क की भावना को मजबूत करता है । ऐसे आयोजन युवाओं को न केवल शारीरिक और मानसिक रूप से सशक्त बनाते हैं, बल्कि उनमें सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी करते हैं ।” उन्होंने 39वीं वाहिनी द्वारा भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन का आश्वासन दिया, जिससे सीमावर्ती क्षेत्रों के युवाओं को खेलों के प्रति और अधिक प्रेरित किया जा सके । प्रतियोगिता के आयोजन से क्षेत्र के नागरिकों और युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिला । ग्रामीणों ने 39वीं वाहिनी के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि “एसएसबी केवल देश की सीमाओं की सुरक्षा में ही नहीं, बल्कि सीमावर्ती गांवों के विकास और युवाओं के उत्थान में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।”
प्रतियोगिता के समापन पर विजेता एवं उप-विजेता टीमों को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । साथ ही, प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अन्य खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया गया।