(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- (खीरी)गोला गोकर्णनाथ ( खीरी) बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड चीनी मिल गोला में चल रहे छः दिवसीय स्थापत्य एवं वास्तु ज्ञान यज्ञ के पांचवें दिन के मौके पर बोलते हुए आचार्य सुशील बलूनी ने कहा कि परिवार के सभी सदस्य प्रतिदिन प्रातः काल उठने के साथ ही वृद्ध माता-पिता, दादा-दादी तथा अपने से बड़ों के चरण स्पर्श करते हुए नमन करना चाहिए। बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलने से सुख -शांति का वातावरण बना रहता है। संतसंग में जाने से पुण्य की प्राप्ति तथा ज्ञान चक्षु खुलते है।साथ ही भगवान श्रीराम की लीलाओं का विस्तार से वर्णन करते हुए आचार्य जी ने कहा कि भगवान श्रीराम के चरित्र, श्रीराम के चरित्र का अनुसरण प्रत्येक व्यक्ति को अवश्य करना चाहिए। कर्म पर निष्ठा में ही किसी भी फल की प्राप्ति छुपी होती है।
आचार्य जी ने वास्तु शास्त्र की नियमों का विस्तार से उल्लेख करते हुए चौंसठ पद वास्तु विन्याश को विस्तार से समझाया। साथ ही घर के कोणों और दिशाओं में किन ग्रहों व देवों का वास है तथा वहाँ किन कक्षों को रखें इस पर प्रकाश डाला गया। ब्रह्म स्थान-स्थान स्वामी-पृथ्वी के नाभिक तथा मनुष्य के नाभिक का संतुलन बनाने की विधि पर आचार्य सुशील जी ने विस्तार से व्याख्या की। आज आचार्य जी ने कथा श्रोताओं के प्रश्न व जिज्ञासाओं के भी उत्तर दिये।

भोजन-श्वसन-जल पीने व निद्रा की आयुर्वेदिक शैली पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
कथा श्रवण करने निकटवर्ती ग्रामों से जानता जनार्दन की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
इस अवसर पर बजाज पब्लिक स्कूल के छात्रा मोनिका, मनुश्री, सोनाक्षी,मुक्ता, समृद्धि, अवंतिका, अनन्या, गीता, निशा,प्रियल, सहित दर्जनों की संख्या में छात्राओं ने नृत्य एवं काब्य पाठ प्रस्तुत किया।
बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अजय शर्मा व युनिट हेड ने पूर्व सांसद रवी वर्मा व समिति चेयरमैन आशीष सिंह को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया, युनिट हेड खंभारखेडा अवधेश गुप्ता, मकसूदापुर युनिट हेड आर बी खोखर,क्षेत्रीय किसान बृजेश कुमार, राजकुमार कश्यप,सुब्बा लाल, मुरारी लाल, परमेश्वरदीन,राजू मिश्रा , नरेंद्र सिंह, पृथ्वीपाल, दुर्गा प्रसाद, राजाराम, मनोज कुमार, सुभाष वर्मा, अरविंद कुमार, नारायण लाल, लालमनी अनिल कुमार सहित काफी संख्या में किसान उपस्थित रहे।
गुरुवार को श्री स्थापत्य एवं वास्तु ज्ञान यज्ञ कथा का समापन होगा। एवं यज्ञ की पूर्णाहुति शुक्रवार को होगी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *