(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)बलदेव वैदिक विद्यालय इंटर कॉलेज पलिया कलां के खेल मैदान को बाहरी लोगों के लिए खोले जाने की मांग को लेकर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने आपत्ति, जताई है ।
बलदेव वैदिक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डीएल भार्गव ने बताया कि पूर्व में खुले हुए खेल मैदान में असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया था । अतः, छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत खेल मैदान की चारदीवारी कराई गई थी ।
प्रधानाचार्य ने बताया कि इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक व प्रशासनिक अधिकारियों को लिखित पत्र भेजकर सूचना दी जा चुकी है ।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष से बलदेव वैदिक विद्यालय को उत्तम अनुशासन एवं प्रबंध व्यवस्था के चलते जिले में दूसरे इंटर कालेज के रूप में एनएसएस की भी स्वीकृति भी मिली है । जिसके लिए अध्धयनरत छात्र-छात्राओं के लिए खेल मैदान और भी महत्वपूर्ण हो गया है।
प्रधानाचार्य ने कहा इसके बावजूद कुछ लोग विद्यालय की छवि को खराब करना चाहते हैं।