(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- (खीरी)गोला गोकर्णनाथ -खीरी बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड चीनी मिल गोला में चल रहे छः दिवसीय स्थापत्य एवं वास्तु ज्ञान के चौथे दिन कथा व्यास आचार्य सुशील बलूनी जी ने वास्तु शास्त्र के पूरक विषय संख्या ज्योतिष पर विस्तार से चर्चा की। आचार्य जी ने नौ अंकों के साथ -साथ शून्य एवं अनंत पर विशेष बल देते हुए बताया कि स्वयं को शून्य से विभाजित कर अनंत की प्राप्ति करना ही जीवन का परम उद्देश्य है। सातों वारों के नाम से सात ग्रह हैं, इसके अतिरिक्त राहु व केतु छाया ग्रह के रूप में विद्यमान हैं।

आचार्य बलुनी जी ने कहा कि धर्म को जानने वाला दुर्लभ होता है, उसे श्रेष्ठ तरीके से बताने वाला उससे भी दुर्लभ, श्रद्धा से सुनने वाला अत्यंत दुर्लभ और धर्माधर्म का आचरण करने वाला सुबुद्धिमान सबसे दुर्लभ होता है।

इस अवसर पर बजाज पब्लिक स्कूल के छात्रा मोनिशा दीक्षित, आध्या शुक्ला,मनुश्री गुप्ता, अनन्या गुप्ता, आरोही राय,वर्षा देवी,नित्या अवस्थी, अनन्या सिंह, नव्या दीक्षित, अनायिका ने शिव बंदना, महाभारत गीत, मां यशोदा पर आधारित गान व नृत्य प्रस्तुत किया।
इस मौके पर बजाज ग्रुप के प्रबंध निदेशक अजय शर्मा ने उत्तराखंड से आये आचार्य सुशील बलूनी जी का स्वागत किया । श्रोताओं में मुख्य रूप से सहायक चीनीआयुक्त सीतापुर राजेश सिंह,यूनिट हेड जितेन्द्र सिंह जादौन, अवनी पांडेय,सहदेव सिंह, के के तिवारी,पी सी गुप्ता,पी एस चतुर्वेदी, आर के मिश्रा, अनुराग गुप्ता,अखिलेश सिंह, हरीश ज्याला, संदीप खोखर, रितेश दुबे,डी के संचान, विजय पांडेय,पिपरियाडीह निवासी कृषक कृष्ण कुमार सिंह,घरथनिया निवासी बाल गोविन्द वर्मा, गोला निवासी विजय बाजपेई, ललित शर्मा, दिनेश शर्मा,अभय बाजपेई, रविन्द्र पाल सिंह, राजीव चौधरी, राम शंकर, लालमणि,रिक्खीलाल। सहित काफी संख्या में महिलाएं एवं बच्चे व किसान उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *