(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी)गोला गोकर्णनाथ (खीरी)बजाज हिंदुस्थान शुगर लिमिटेड चीनी मिल गोला में स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में छ: दिवसीय स्थापत्य वास्तु ज्ञान कथा एवं यज्ञ का शुभारंभ हुआ।
यज्ञ से पूर्व माताओ- बहनों एवं पुरूषों ने हर्षोल्लास व उत्साह के साथ विधिवत हवन पूजन के पश्चात बृहद कलश यात्रा का आयोजन किया गया। अपने आरंभिक उद्बोधन में वास्तु शास्त्र केआचार्य सुशील बलूनी ने सभी सुधीजनो तथा बजाज परिवार का इस आयोजन को करवाने के लिए धन्यवाद ब्यक्त किया।आज से 15 फरवरी से प्रतिदिन 2:30 से हरि इच्छा तक कथा चलेगी ।
श्री बलूनी जी ने बताया कि प्रकृति के साथ सामंजस्य बनाकर जीवन को जीने की कला ही वास्तु शास्त्र है वास्तु शास्त्र के आध्यात्मिक व प्रयोगात्मक पक्षो पर विशेष चर्चा हुई ।
कथा के प्रथम दिन आचार्य बलुनी जी ने वास्तु देव की उत्पत्ति संबंधित कथा विस्तार पूर्वक सुनाई तथा कलियुग में वास्तु के महत्व पर प्रकाश डाला। कथा के बीच में बजाज पब्लिक स्कूल व कॉलोनी के बच्चों ने सुंदर प्रस्तुति प्रस्तुत की तथा कथा में पूरे मनोभाव से भाग लिया।
इस मौके पर चीनी मिल के यूनिट हेड जितेन्द्र सिंह जादौन,अवनी पांडेय,पी एस चतुर्वेदी , के के तिवारी ,पी सी गुप्ता,आर के मिश्रा, संदीप कटियार, हरीश ज्याला,सतीश श्रीवास्तव, रितेश दुवे, मुन्ना राठौर, सीमा सिंह, गीता पांडेय, मंजू चतुर्वेदी, संगीता कटियार, पिंकी राठौर, शिल्पी पाठक,विभा दूबे, गीता तिवारी, आरती चौबे ,सपना मिश्रा,सहित काफी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी महिलाएं एवं बच्चे सहित क्षेत्र के तमाम लोग सम्मिलित हुए।