(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां-( खीरी)39वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, पलिया के वाहिनी चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । इस महत्वपूर्ण आयोजन का उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना एवं रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना था ।
इस पुनीत कार्य में वाहिनी कमांडेंट श्री रवीन्द्र कुमार राजेश्वरी के नेतृत्व में वाहिनी के अधिकारीगण, जवानों एवं अन्य कार्मिकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया । रक्तदान की महत्ता को दर्शाने के लिए कमांडेंट श्री रवीन्द्र कुमार राजेश्वरी ने स्वयं रक्तदान कर शिविर की शुरुआत की और अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं जवानों को भी इस अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित किया ।
रक्तदान शिविर का आयोजन चिकित्सा विशेषज्ञों की देखरेख में किया गया, जिसमें स्वच्छता एवं सुरक्षा मानकों का पूर्ण रूप से पालन किया गया । रक्तदाताओं की पहले चिकित्सीय जांच की गई, जिसमें उनका रक्तचाप, हीमोग्लोबिन स्तर एवं स्वास्थ्य मानकों का परीक्षण किया गया । योग्य पाए गए रक्तदाताओं ने संगठित और सुरक्षित वातावरण में रक्तदान किया । इस अभियान में बड़ी संख्या में जवानों एवं अधिकारियों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर समाज सेवा में योगदान दिया । शिविर के दौरान रक्तदाताओं को पौष्टिक आहार एवं जलपान भी उपलब्ध कराया गया ताकि वे स्वस्थ और ऊर्जावान बने रहें । रक्तदान करने वाले सभी व्यक्तियों को प्रमाण पत्र एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर कमांडेंट श्री रवीन्द्र कुमार राजेश्वरी ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा:
“रक्तदान महादान है । यह एक ऐसा परोपकारी कार्य है जिससे किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है । प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए । इससे न केवल समाज को लाभ होता है, बल्कि रक्तदाता स्वयं भी स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करता है । रक्तदान से शरीर में नई रक्त कोशिकाओं का निर्माण होता है, जिससे शरीर अधिक ऊर्जावान एवं स्वस्थ रहता है ।” उन्होंने सभी जवानों एवं नागरिकों से इस नेक कार्य में आगे आने का आह्वान किया और बताया कि एस.एस.बी. की 39वीं वाहिनी भविष्य में भी इस प्रकार के सामाजिक एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन करती रहेगी ।
रक्तदान शिविर के सफल आयोजन में वाहिनी चिकित्सालय के चिकित्सा अधिकारियों, स्वास्थ्य कर्मियों एवं अन्य कार्मिकों की अहम भूमिका रही। इस आयोजन से रक्तदान के प्रति जागरूकता में वृद्धि हुई और जवानों में समाज सेवा की भावना को और अधिक सशक्त किया गया ।
39वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, पलिया भविष्य में भी इसी तरह के सामाजिक कल्याण कार्यक्रमों का आयोजन करती रहेगी, जिससे अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जा सके और रक्त की आवश्यकता पड़ने पर जरूरतमंदों को समय पर रक्त उपलब्ध कराया जा सके ।