(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- (खीरी) सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पलिया कलां खीरी में कक्षा द्वादश के छात्र/ छात्राओं द्वारा आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए एक भव्य शुभकामना एवं आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया ।इस कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष चंदन/ बंधन एवं पुष्पार्पित कर दीप प्रज्जवलन एवं दीप मंत्र व बन्दना के साथ विद्यालय के समस्त प्रबंध समिति के सदस्य और विद्यालय के सभी भैया/ बहनों के द्वारा किया गया ।

कार्यक्रम का संचालन कक्षा 11 के भैया आर्यन, पृथ्वी एवं बहिन निधि, आंचल के द्वारा किया गया l अतिथि परिचय एवं स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य रामप्रताप सिंह जी के द्वारा कराया गया इस अवसर पर विद्यालय के भैया बहनों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम एकल गीत, द्वीनृत्य स्वविचार,एकल नृत्य जैसे सुन्दर कार्यक्रम प्रस्तुत किये । विद्यालय के अध्यक्ष चाँद कुमार जैन ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आप निरंतर परिश्रम करते रहें जिससे आप सभी अपनी परीक्षाओं में अच्छे अंक लाने में सफल हो सके ऐसी महावीर स्वामी से हमारी प्रार्थना है ।कक्षा एकादश एवं द्वादश के भैया /बहिनों का मार्गदर्शन करते हुए परीक्षा विभाग प्रमुख चंदेश्वर जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जेब में रखे उस नोट की तरह बनो जिसे सब कोई पाना चाहता है अर्थात अपने आप को इस तरह का बनाओ जिसकी आवश्यकता हर किसी को पड़े आगे उन्होंने परीक्षा से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में बताया कि पिछले सालों के पेपर हल करके परीक्षा पैटर्न और मार्किंग स्कीम को समझें,
टाइम टेबल बनाकर हर विषय को समय के मुताबिक बांट लें.
कठिन विषयों के लिए ज़्यादा समय रखें।
विद्यालय के प्रबंधक रामबचन तिवारी जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आपको इस तरह का बनना है कि हर कोई आपको सम्मान दे जब आपको हर कोई सम्मान देगा तो यह सब देखकर मुझे अत्यधिक प्रसन्नता का अनुभव होगा इसके आगे उन्होंने नारीशक्ति के बारे में कहा कि” यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवताः। यत्रैतास्तु न पूज्यन्ते सर्वास्तत्राफलाः क्रियाः।।” अर्थात – “जहाँ स्त्रियों की पूजा होती है, वहाँ देवता निवास करते हैं और जहाँ स्त्रियों की पूजा नही होती, उनका सम्मान नही होता, वहाँ किए गए समस्त अच्छे कर्म भी निष्फल हो जाते ।
विद्यालय में आई हुई मुख्य अतिथि के रूप में एस. आई. नीता शुक्ला जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने बोर्ड एग्जाम की तैयारी के लिए अपना हंड्रेड परसेंट लगा दीजिए यह कुछ दिनों की मेहनत आपको आपको हंड्रेड परसेंट मार्क लाने में बहुत मदद करेगी ।
और उन्होंने आगे यह भी कहा कि
कक्षा द्वादाश के कक्षाचार्य सौरभ ने अपने उद्बोधन में कहा कि” प्रेरणा ही सीखने की सबसे बड़ी शक्ति है।”
भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता विनोद जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि “परिणाम से ज्यादा महत्वपूर्ण आपकी मेहनत है। अगर आपने सही प्रयास किया है, तो सफलता निश्चित है।”
विद्यालय के प्रधानाचार्य राम प्रताप सिंह ने विद्यालय में आए हुए सभी सम्मानित अतिथिगण एवं प्रबंध समिति के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एस. आई. निशा शुक्ला जी, विद्यालय के अध्यक्ष चाँद कुमार , प्रबंधक रामबचन तिवारी,सहप्रबंधक शिवपाल पलिया नगर के प्रचारक योगेंद्र, पलिया नगर के नगर कार्यवाह अभिषेक शुक्ला, पलिया नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी विजय नारायण महेन्द्रा, प्रधानाचार्य राम प्रताप सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रीता सिंह जी एवं विद्यालय के समस्त आचार्य व आचार्या परिवार के सदस्य उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का समापन शांति मंत्र के साथ किया गया ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *