(ओमप्रकाश ‘सुमन’)-
पलियाकलां- (खीरी)लखीमपुर खीरी धौरहरा रेंज के अर्न्तगत दिनाँक 13.02.2025 को अपरान्ह में सूचना प्राप्त हुयी कि ग्राम नज्जापुरवा थाना धौरहरा, जिला लखीमपुर खीरी में नीलगाय के मॉस की बिक्री की जा रही है। ग्राम नज्जापुरवा, थाना धौरहरा में बन कर्मियों एवं पुलिस कर्मियों के साथ संयुक्त छापेमारी की गयी। छापेमारी के दौरान ग्राम नज्जापुरवा में 04 महिलायें नीलगाय के मॉस की बिक्री करते हुए दिखी। मॉस को खरीद रहे लोग वनकर्मियों एवं पुलिस कर्मियों को बावर्दी देखकर भाग गये। मौके पर पकड़ी गयी चारो महिलाओं को गिरफतार कर अभिरक्षा में लिया गया। मौके पर मॉस काटने के धारदार 02 चाकू, 03 बाँका, 01 रेती. 02 तराजू, 01 लकड़ी की अड्डी, 04 बॉट, 01 प्लास्टिक की रस्सी तथा बोरी में रखा हुए नीलगाय का मॉस लगभग 30 किग्रा), 01 मोटरसाइकिल जिसकी डिग्गी में नीलगाय के 04 अदद पैर खुर सहित तथा वन्य जीव पाढ़ा के 06 अदद सींग बरामद हुये। मौके पर पकड़ी गयी चारो महिलाओं को आज दिनाँक 14.02.2025 को जिला कारागार, लखीमपुर खीरी में निरूद्ध करवाया गया। यह जानकारी प्रभागीय वनाधिकारी उत्तर खीरी वन प्रभाग /उप निदेशक, बफर जोन, दुधवा टाइगर रिजर्व,लखीमपुर-खीरी ने दी।