(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- (खीरी)13 फरवरी, लखीमपुर।गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ द्वारा संगीत से संस्कार अभियान के अंतर्गत भगवानदीन आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित नौ दिवसीय ढपली संगीत प्रशिक्षण का समापन गुरुवार को गायत्री परिवार प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ टीम की उपस्थिति में संपन्न हुआ जिसमें संगीत प्रशिक्षण में शामिल छात्राओं ने ढपली के साथ हमने आंगन नहीं बुहारा कैसे आएंगे भगवान प्रज्ञा गीत भी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ वरिष्ठ गायत्री परिजन मनीराम वर्मा द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ प्रतिनिधि जयप्रकाश वर्मा ने कहा आदमी सिगरेट, शराब आदि नशों से उतना अधिक पतित नहीं हुआ है जितना साहित्य, कला और संगीत की विकृति से हुआ है। गायत्री परिवार का संगीत से संस्कार अभियान संगीत प्रतिभा और संगीत कला को सृजन और लोकमंगल की ओर ले जाने का अभियान है। विद्यालय प्राचार्या प्रो० गीता शुक्ला ने स्मृति चिह्न भेंट कर शिविर हेतु गायत्री परिवार का आभार व्यक्त किया स्वागत किया। उन्होंने कहा संगीत से संस्कार अभियान की अभिनव थीम ने मुझे व्यक्तिगत रूप से भी प्रभावित किया है। उन्होंने विद्यालय में होली के बाद दूसरा संगीत प्रशिक्षण शिविर आयोजित करवाने की इच्छा व्यक्त की जिससे अन्य छात्राएं भी ढपली बजाना सीख सकें। शिविर संचालक अनुराग मौर्य ने बताया शिविर की ढपली संगीत छात्राओं का अभ्यास गायत्री शक्तिपीठ लखीमपुर पर जारी रहेगा। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका अर्चना सिंह ने किया। इस दौरान डॉ० सुशीला सिंह, डॉ० रेखा पाण्डेय, जसविंदर कौर, बीन चौरसिया डॉ० राखी चौहान, सरिता यादव संगीत छात्रा अनुष्का भारद्वाज, लविशा तिवारी, कीर्ति कश्यप, राधिका साहू, अंशिका मिश्रा, महक श्रीवास्तव, अनामिका शर्मा आदि मौजूद रहीं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *