(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी) मोहम्मदी के दून पब्लिक स्कूल में फेयरवेल पार्टी का भव्य आयोजन किया गया ।जिसमें छात्र-छात्राएं साथियों के साथ बीते हुए पलों को याद कर भावुक हो गए ।उन्होंने अपने जूनियरों को गुरुजनों के प्रति आदर की भावना हृदय में रखकर शिक्षा के क्षेत्र में नये आयाम प्राप्त करने की बात कही ।कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य कविता शर्मा ने किया है।
बुधवार को आयोजित कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. गुरमेजर सिंह, वार्डन निर्देशिका सुरेंद्र कौर के निर्देशन में पार्टी का आयोजन किया गया। जूनियर छात्र छात्राओं ने अपने सीनियर को भावभीनी विदाई देते हुए उपहार स्वरूप पुष्प भेंट कर उनके सम्मान में भोज का आयोजन किया । छात्राओं ने बीते हुए क्षणों की स्मृति के साथ कई गीतों की प्रस्तुत दी। प्रबंधक भी छात्र-छात्राओं को विद्यालय से विदा करते समय भावुक हो गए थे। सहायक प्रबंधक गुरप्रीत सिंह और व्यवस्थापक विमल अवस्थी ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उपहार भेंट किए हैं।