(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- (खीरी)गोला गोकर्णनाथ (खीरी)बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड चीनी मिल गोला के मिल गेट क्षेत्र के ग्राम दतेली में एक कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में चीनी मिल के वरिष्ठ महा प्रबन्धक गन्ना पी एस चतुर्वेदी,ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक आशुतोष मधुकर,सचिव सहकारी गन्ना विकास समिति गोला बलवन्त चौधरी एवं मिल पारिक्षेत्र के लगभग 150 कृषकों ने भाग लिया। वरिष्ठ महा प्रबन्धक गन्ना ने कृषकों से अपील की, कि अधिक पैदावार प्राप्त करने के लिए उन्नतशील गन्ना प्रजातियों जैसे को० 0118,को० 15023,कोशा० 13235,कोलख०14201 तथा जल भराव वाले क्षेत्रो के लिए को० 98014 एवं कोलख 94184 का चयन कर ट्रेंच विधि से गन्ना बुआई करे। तथा पेड़ी गन्ने की अच्छी उपज प्राप्त करने के लिए गन्ना कटाई के तुरन्त बाद सिचाई करके 75 किग्रा० यूरिया प्रति एकड़ की दर से प्रयोग करे। साथ ही उन्होंने बताया कि चीनी मिल द्वारा कृषकों को बीज उपलब्ध कराया जा रहा है तथा मृदा उपचार हेतु ट्राइकोडर्मा व बीज उपचार हेतु फफूंदीनाशक थायोफिनेट मिथाइल भी मिल द्वारा कृषकों को अनुदान पर उपलब्ध कराई जा रही है और ये भी बताया कि अपना बेसिक कोटा मजबूत बनाए रखने के लिए सारा गन्ना मिल को ही आपूर्ति करें। इसी क्रम में ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक गोला ने विभिन्न विभागीय योजनाओं तथा उनमे देय अनुदान के बारे में तथा बसंत कालीन बुवाई में ध्यान देने योग्य आवश्यक बातें, प्रजातियों,ड्रिप सिंचाई महिला स्वयं सहायता समूह से उत्पादित सीडलिंग के लगाने के लाभ बताये तथा सचिव गोला ने फार्म मशीनरी बैंक में उपलब्ध यंत्रों के सदुपयोग किफायती दरों में किराये पर ले जाकर अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने तथा समिति द्वारा दी जाने वाली नैनो यूरिया तथा अन्य दवाइयां आदि के बारे में विस्तार से बताया इस मौके पर वरिष्ठ गन्ना अधिकारी इंद्रपाल सिंह यादव, कृषक रजीउल्ला खान, बनवारी लाल ,प्रमोद कुमार ,सुरेंद्र कुमार, महिपाल सिंह, मोरध्वज, गन्ना समिति के गन्ना पर्यवेक्षक व चीनी मिल के मोटिवेटर/कामदार सहित सैकड़ों कृषक उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *