(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलिया कलां ( खीरी) बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड चीनी पलिया क्षेत्र में बसन्तकालीन गन्ने की बुवाई शुरू हो चुकी है, किसान अच्छी पैदावार के लिये बेहतर प्रजाति को0-0118, को-15023, को०शा-13235, को. लख-14201 की बुवाई करें। गन्ना महाप्रबन्धक, राजीव कुमार व अन्य गन्ना अधिकारियों द्वारा खेतों पर पहुंच कर किसानों को सुझाव दिये व ग्राम कोईलियाबोझ, ऐंठपुर, मकनपुर में गन्ना बुवाई का निरीक्षण किया। को0-15023 प्रजाति कम लागत में अधिक पैदावार देने वाली प्रजाति है एवं क्षेत्र की मिटटी के लिये सबसे उपयुक्त है। सभी किसान भाई इस प्रजाति की बुवाई करें। इस प्रजाति का क्षेत्रफल बढ़ने से इसमें जंगली जानवरों द्वारा होने वाला नुकसान कम होगा। गन्ने का उत्पादन बढ़ाने व रोगमुक्त रखने के लिये ट्रेंच विधि दूरी पर गन्ने की बुवाई करें। गन्ना बुवाई में एक या दो आंख के टुकड़े ही प्रयोग करें। बीज उपचार अवश्य करें तथा बीमारियों से बचाव हेतु ट्राइकोडर्मा का उपयोग खेतों में अवश्य करें।गन्ना बीज शोधन हेतु गन्ना के दो आंख वाले टुकड़े काटे और इन्हें थायो फ़िनेट मिथाइल के 1%घोल का प्रति एकड ढाई सौ ग्राम दवा 250 लीटर पानी में 15 मिनट तक डुबोकर संशोधित करने के उपरांत ही बुवाई करें 5kg ट्राइकोडर्मा को 2 कुंटल चढ़ी गोबर की खाद में मिलाकर 48 से 72 घंटे तक छायादार जगह में रखकर तैयार कर लें तथा खेत में अंतिम जुताई के समय बिखेर दें ।अस्वीकृत प्रजातियों की बुवाई कदापि न करें।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *