(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- (खीरी)दिनांक 08.02.2025 को समय दोपहर बाद अभियुक्तगण 1.शराफत अली पुत्र इमामी निवासी मो0 कृष्णानगर पटिहन रोड़ कस्बा व थाना पलिया जनपद खीरी उम्र करीब 55 वर्ष 2.नूरआलम पुत्र अब्दुल हक निवासी ग्राम छोटा बरसोला थाना तिकोनिया जनपद खीरी उम्र करीब 25 वर्ष 3.मो0 अहमद पुत्र मो0 शफी निवासी मो0 बरबण्डा थाना पलिया जनपद खीरी उम्र करीब 48 वर्ष 4. मोहब्बत अली पुत्र मोहर्रम अली निवासी मो0 बरबण्डा थाना पलिया जनपद खीरी उम्र करीब 42 वर्ष 5. अशफाक पुत्र रमजान निवासी मो0 बरबण्डा कस्बा व थाना पलिया जनपद खीरी उम्र करीब 35 वर्ष द्वारा खुले में ही मुर्गा व बकरा काट-कर बेचने व काफी गन्दगी फैलाने जिससे संक्रमण फैलने की पूर्ण संम्भावना के दृष्टिगत थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 36/2025 धारा 271/272 BNS विरूद्ध अभियुक्तगण उपरोक्त के पंजीकृत किया गया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *