(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां-(खीरी)दिनांक-10.02.2025 को 39वीं वाहिनी स.सी. बल पलिया की सीमा चौकी सुमेरनगर के अंतर्गत आने वाले गाँव विचित्र नगर कॉलोनी में पशुओं की चिकित्सा स्वास्थ जॉच हेतु लगाए गए शिविर के बावत।दिनांक 10.02.2025 को 39वीं वाहिनी स.सी. बल पलिया के कमांडेंट रवीन्द्र कुमार राजेश्वरी के निर्देशानुसार वाहिनी की सीमा चौकी सुमेरनगर के कार्यक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गाँव विचित्र नगर कॉलोनी में ग्रामीणों के पशुओं की चिकित्सा स्वास्थ जाँच हेतु शिविर लगाया। इस पशु चिकित्सा शिविर में स्थानीय 23 ग्रामीणों के 71 पशुओं का इलाज किया गया। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा इस तरह के चिकित्सा शिविर लगाने की सराहना की और इस तरह के समय-समय पर शिविर लगाने हेतु अनुरोध किया।इस मौके पर डॉ शालिनी परिहार, द्वितीय कमान अधिकारी (पशु चिकित्सा) ने कहा कि एस.एस.बी हमेशा सीमावर्ती क्षेत्र के स्थानीय ग्रामीणों को समय समय पर प्राथमिक पशु चिकित्सा पहुंचाने हेतु प्रतिबद्ध है।