।मृतक का फाइल फोटो।
(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)गोला गोकर्णनाथ, में नगर के मो० वीरेन्द्रनगर कालोनी के एक मकान में युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद हुआ है। परिजन उसकी हत्या का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के गांव बगरेठी निवासी सतीश सिंह का 21 वर्षीय पुत्र बृजभूषण सिंह उर्फ प्रतीक शनिवार की शाम गोला अपनी बहन के यहां जाने की बात कहकर घर से निकला था। इसके बाद बृजभूषण गोला पहुंचा और शाम वहां गया जहां वह पैथालाजी पर पहले काम करता था। वह अक्सर यहां आया जाया करता था। बताते हैं कि यहां से वह अपनी बहन के यहां न जाकर मोहल्ला वीरेन्द्र नगर कालोनी में अपनी प्रेमिका के मकान पर चला गया। यहां से करीब रात के 11 बजे उसकी प्रेमिका ने पैथालाजी के मालिक की पत्नी बृजभूषण के फोन से घटना की जानकारी दी। ऐसे में तब पैथालाजी संचालक ने बृजभूषण की बहन को बृजभूषण के बेहोश होने की हालत में होने की जानकारी दी। बहन ने अपने पिता सतीश सिंह को जानकारी दी। सूचना पर परिजन गोला आए और वीरेन्द्र नगर स्थित प्रेमिका के घर पहुंचे। सतीश सिंह का कहना है कि उनके बेटे बृजभूषण का शव कमरे में बेड पर पड़ा मिला। उनके दामाद सुनील ने पुलिस को सूचना देकर बुलाया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक के परिजन प्रेमिका और उसके माता पिता पर युवक की हत्या का आरोप लगा कर तहरीर दी है।कोतवाली प्रभारी चंद्रशेखर सिंह का कहना हैअभी हत्या है या आत्महत्या कुछ भी कहा नहीं जा सकता पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही विधिक तौर पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।