(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)निघासन में लाही काट रहे किसान पर तेंदुए ने हमला कर उतारा मौत के घाट क्षेत्र में दहशत दक्षिण वन रेंज लुधौरी के ग्राम बैलहा डीह गांव में तेंदुए मचा रहा है आतंक। जहा बृहस्पतिवार को नंदकिशोर यादव उम्र करीब 55 वर्षीय अपने खेत गए थे वहा अचानक तेंदुए आ गया और नंदकिशोर यादव पर हमला करते हुए गर्दन काट दिया और करीब सौ मीटर तक घसीट ले गया जिससे किसान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार किसान नंदकिशोर यादव अपने गांव के पास खेत में लाही की फसल काट रहा था। तभी पास के खेत में लगे गन्ना का खेत से निकले तेंदुए ने नंदकिशोर यादव के गर्दन पर हमला कर दिया और करीब सौ मीटर तक घसीटकर गन्ने के खेत में चला गया। आस पास के खेतों में काम कर रहे लोगों को जब शोर मचाने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंच गए लेकिन तब तक नंदकिशोर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो चुकी थी। इस घटना की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम जांच पड़ताल में जुट गई है। मौके पर पहुंची वन विभाग टीम के अधिकारियों ने बताया है कि नंदकिशोर की तेंदुए के हमले से ही मौत हुई है। वन विभाग टीम के अधिकारियों ने क्षेत्र के ग्रामवासियों से अपील करते हुए बताया है कि जब तक तेंदुआ पकड़ में नहीं आ जाता तब तक सभी लोग ग्रुप बनाकर ही अपने खेतो को जाए। इस घटना से क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।