(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)लखीमपुर । पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा पुलिस लाईन सभागार कक्ष में सैनिक सम्मेलन व मासिक अपराध समीक्षा की गई। मासिक अपराध गोष्ठी के दौरान थानो पर पंजीकृत अभियोगों की समीक्षा की गई तथा जघन्य अपराधों से सम्बन्धित लंबित अभियोगों के शीघ्र अनावरण करने के सम्बंध में कड़े निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा द्वारा पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी), क्षेत्राधिकारी धौरहरा, क्षेत्राधिकारी गोला, क्षेत्राधिकारी निघासन, समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्ष व समस्त शाखा प्रभारियों के साथ गोष्ठी की गई। उक्त गोष्ठी के दौरान महोदय द्वारा जनपद में घटित अपराधों की गहन समीक्षा की गई। अपराध गोष्ठी के दौरान थानों पर पंजीकृत अभियोगों की समीक्षा एवं हत्या, डकैती, लूट जैसे जघन्य अपराधों के लंबित अभियोगों के गुण-दोष के आधार पर शीघ्र निस्तारण करने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के आदेश दिया। महिला संबंधी अपराधों को नियंत्रित करने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने, शातिर अभ्यस्त अपराधियों को चिन्हित कर उनकी हिस्ट्रीशीट खोलने, शराब माफियाओं पर गैंगस्टर की कार्यवाही करने, गुंडा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट 14(1) गैंगस्टर एक्ट, एनएसए के तहत कार्यवाही करने, जनशिकायतों की त्वरित व निष्पक्ष जांच कर विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने, अवैध शराब व मादक पदार्थ आदि अवैध कार्यों के विरूद्ध निरंतर अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। जमानत पर बाहर आये अपराधियों की जमानत निरस्त कराने हेतु भी निर्देश दिए गए। धार्मिक विवाद के संबंध में त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को भी देने हेतु निर्देशित किया। जनपद में कहीं भी अवैध टैक्सी स्टैण्ड नही होने चाहिए तथा थाना परिसर एवं थाना कार्यालय की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देकर पब्लिक के बैठने व गर्मी में पानी पीने की व्यवास्था करने, थाने में खडे वाहनों का डिस्पोजल कराने, साइबर अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही करने, महिला हेल्प डेस्क को सक्रिय एवं प्रभावी रखने, जिले के टॉप-10 अपराधियों की निरंतर समीक्षा करने, गैंगस्टर के अभियुक्तों के विरुद्ध 14(1) की कार्यवाही करने आदि के संबंध में निर्देश दिये गये।