(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां खीरी पं. वेद प्रकाश मिश्रा व्यास जी के निर्देशन में उनकी टीम द्वारा वैदिक• मंत्रो को उच्चारण करते हुए दे वी सरस्वती जी के चित्र की पूजा अर्चना की गई सरस्वती मां के चित्र का माल्यार्पण चौधरी तेज तेजपाल सिंह अध्यक्ष श्री रामलीला कमेटीएवं प्रेम प्रकाश पांडेय मंत्री श्री रामलीला कमेटीने किया। कार्यक्रम में श्री राम मंदिर के पुजारी मुन्ना लाल मिश्रा परिवार शामिल रहे।
। तत्पश्चात हवन किया गया इसके बाद सुन्दरकाण्ड, का पाठ किया गया सभी भक्तों ने विधि विधान से इसमें भाग लिया ।इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर सुंदरकांड के पाठ में विश्व कांत त्रिपाठी निरंकार बरनवाल,कृष्ण कुमार गोपी ,सुधीर कुमार गुप्ता, रवि गुप्ता ,सोनू शुक्ला एडवोकेट, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ,कैलाश चंद्र गुप्ता प्रेम प्रकाश पांडे, परमेश्वरी दयाल गुप्ता, जय गोविंद वर्मा, विशाल अवस्थी , मृदुला चौधरी, राजेश भारतीय व विजय नारायण महेंद्रा सहित अनेक भक्तगण उपस्थित रहे।