(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)पुलिस अधीक्षक खीरी संकल्प शर्मा द्वारा अपराध एवं अपरधियों के विरुद्ध शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत् चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी पलिया के कुशल मार्गदर्शन व प्रभारी निरीक्षक पलिया मनबोध तिवारी के नेतृत्व में थाना पलिया की पुलिस टीम द्वारा थाना पलिया पर पंजीकृत मु0अ0सं0 10/25 धारा 65(1)/137(2)/87 बीएनएस व 3/4(2) पाक्सो एक्ट के अन्तर्गत एक नफर अभियुक्त को गिरफ्तार करने मे सफलता अर्जित की गयी। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-अभियुक्त सोनू सिद्दीकी उर्फ सोनू राय उर्फ सोनू अन्सारी उम्र करीब 19 बर्ष पुत्र कमरुद्दीन अन्सारी निवासी मो० इकरामनगर नई बस्ती खानकाह कस्बा व थाना पलिया खीरी हाल पता सनी उर्फ सतवत सिंह पुत्र रणधीर सिह का फार्म हाउस मंसूरी फार्म थाना सम्पूर्णानगर जनपद खीरी।
पुलिस टीम का विवरण1- उ0नि0 श्री आदित्य कुमार थाना पलिया जनपद खीरी।2- कां0 संदीप चौधरी थाना पलिया जनपद खीरी।