(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)लखीमपुर 01 फरवरी। शनिवार को सीडीओ अभिषेक कुमार ने विकास क्षेत्र मितौली के अंतर्गत ग्राम पंचायत बबौना के पंचायत भवन का औचक किया, जिसमें पंचायत भवन में संरक्षित विविध रजिस्टर यथा परिवार रजिस्टर, शिकायत रजिस्टर, जन्म-मृत्यु से प्रमाण पत्र से संबंधित रजिस्टरो का अवलोकन करने पर कई कमियां दिखाई दी। सभी रजिस्टरों को एक सप्ताह में सुव्यवस्थित किए जाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान सीडीओ अभिषेक कुमार ने पंचायत भवन परिसर में व्याप्त गंदगी मिली। वहां लगे सीसीटीवी भी बंद पड़े थे और शौचालय में ताला लगा था। जिसे देखकर सीडीओ ने गहरी नाराजगी जताते हुए पंचायत सचिव पंचायत सचिव का वेतन रोकने के निर्देश दिए।
*सीडीओ ने किया परिषदीय विद्यालय का निरीक्षण, देखी खेल मैदान की प्रगति*
सीडीओ अभिषेक कुमार ने शनिवार को परिषदीय विद्यालय बबौना का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान खेल मिशन मैदान के तहत निर्मित खेल मैदान का अवलोकन करते हुए उसे और बेहतर किए जाने जिसमें बैडमिंडन कोर्ट बनाए जाने के एवं अन्य कामों को तत्काल पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए।
सीडीओ ने विद्यालय की आधारभूत संरचनाओं का निरीक्षण करते हुए पठन-पाठन में गुणात्मक सुधार के निर्देश दिए। सीडीओ ने बच्चों के शैक्षिक स्तर की गुणवता की परख करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया। बच्चों के भाषिक (अंग्रेज़ी-हिंदी) दक्षता को और इंप्रूव किए जाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी मितौली अमित सिंह परिहार, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मौजूद रहे।