(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां-(खीरी )थाना गौरीफंटा पुलिस व एस एस बी की संयुक्त टीम द्वारा, कुल 08 ग्राम 260 मिलीग्राम अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर), नेपाल राष्ट्र की करेन्सी व 01 इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद कर 04 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक खीरी, संकल्प शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध मादक पदार्थों के निर्माण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 28/29.01.2025 की रात्रि को थाना गौरीफंटा पुलिस व SSB की संयुक्त टीम द्वारा संयुक्त रुप से चेकिंग के दौरान थाना गौरीफंटा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम -सरियापारा से 04 नफर अभियुक्तों को कुल 08 ग्राम 260 मिलीग्राम अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर), नेपाली करेन्सी व इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद कर गिरफ्तार किया गया, जिसके सम्बन्ध में थाना गौरीफंटा पर मु0अ0सं0 05/25 धारा 8/21/23 एनडीपीएस पंजीकृत किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1.आजाद सिंह पुत्र नारद सिंह राना नि0 सरियापारा थाना गौरीफंटा जनपद खीरी
2.दाताराम राना पुत्र भज्जी राना नि0 नि0 वार्ड नं0 7 मनेहरा धनगढी जिला कैलाली नेपाल राष्ट्र
3.राज चौधरी पुत्र कृष्ण बहादुर चौधरी नि0 वार्ड नं0 1 गोदावरी पालिका अतरिया जिला कैलाली नेपाल राष्ट्र ,4.दीपेन्द्र चौधरी पुत्र व्रतराज चौधरी नि0 वार्ड नं0 1 गोदावरी पालिका अतरिया जिला कैलाली नेपाल राष्ट्र।
बरामदगी का विवरण
08 ग्राम 260 मिलीग्राम अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर)
7,710 रुपये नेपाल राष्ट्र की करेन्सी,01 अदद इलेक्ट्रानिक तराजू ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
.उ0नि0 वीरप्रताप सिंह थाना गौरीफंटा जनपद खीरी
2.हे0का0 यशपाल सिंह थाना गौरीफंटा जनपद खीरी
3.हे0का0 विनय कुमार थाना गौरीफंटा जनपद खीरी
4.का0 राजीव सिंह थाना गौरीफंटा जनपद खीरी।
गिरफ्तार करने वाली एसएसबी टीम का विवरण-
1.सहायक कमांडेन्ट सतीश कुमार एसएसबी 39 बटालियन
2. सहायक उ0िन0बालादत्त नौटीयाल एसएसबी 39 बटालियन
3.का0 पंकज कुमार एसएसबी 39 बटालियन 4. का0 राजीव सिंह एसएसबी 39 बटालियन,5. का0 सदीक अली एसएसबी 39 बटालियन,6.का0 रवि कुमार एसएसबी 39 बटालियन ,7. का0 अमित कुमार एसएसबी 39 बटालियन,8.का0 पवन कुमार रावटे एसएसबी 39 बटालियन
9. का0 शिवा एसएसबी 39 बटालियन10.का0 लक्ष्मीकान्त एसएसबी 39 बटालियन,
11.का0 भूपेन्द्र सिंह एसएसबी 39 बटालियन12.म0का0 अरुणा (डॉग हैण्डलर) एसएसबी 39 बटालियन 13. डॉग SEA SAR एसएसबी 39 बटालियन।