(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी) गणतंत्र दिवस पर बलदेव वैदिक विद्यालय इंटर कॉलेज के प्रबंधक राजेश कुमार उर्फ राजेश भारतीय व प्रधानाचार्य डी एल भार्गव की उपस्थिति में आरती यादव ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डी एल भार्गव सहित पूरा स्टाफ और विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। विद्यालय के प्रबंधक राजेश भारतीय ने सभी अतिथियों को फूल माला पहनकर बैज लगाकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि तहसीलदार पलिया आरती यादव ,विधायक प्रतिनिधि श्याम आनंद सहित अनेक अतिथि गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आरती यादव तहसीलदार पलिया ने छात्र-छात्राओं को देशभक्ति की भावना से पूर्ण ओजस्वी उद्बोधन दिया और बताया कि देशभक्ति की भावना से एक जुट होकर ही हमारा देश कितना आगे बढ़ रहा है इसमें सभी का योगदान है उन्होंने छात्र-छात्राओं को विशेष रूप से लगन से शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम को अतिथियों एवं शिक्षकों ने भी संबोधित किया प्रबंधक राजेश भारतीय ने बताया कि विद्यालय संचालन में कितनी समस्याएं आई हैं और कैसे हमने उनका सामना किया और सभी के सहयोग से आज विद्यालय सफलता की इस मुकाम पर पहुंचा है। यूपी दिवस पर जिला अधिकारी खीरी ने बलदेव वैदिक इंटर कॉलेज के प्रबंधक राजेश कुमार उर्फ राजेशभारतीय को विद्यालय का मुख्य रूप उत्तम संचालन और स्वच्छ वातावरण में अच्छी शिक्षा प्रदान करने के लिए दिया है। बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देवांश मिश्रा कक्षा 9 के छात्र ने ओजस्वी भाषण दिया। अमन कक्षा 10 ने भी भाषण दिया। इसके बाद गगन जीत सिंह ,हर्ष मिश्रा ने सलाम वीर जवानों को एक गीत प्रस्तुत किया। । जनिता गिहार कक्षा 11ने तिरंगा नृत्य प्रस्तुत किया ।भाषण में सलोनी मौर्य कक्षा 11ने में भाषण दिया ।गीत में मेरा रंग दे बसंती मोहम्मद साकिब कक्षा 9ने प्रस्तुत किया। इसी के साथ शगुन शर्मा व प्रिया वर्मा ने भी देशभक्त के गीत प्रस्तुत किये ।नृत्य में कोमल मौर्य 12 सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। आशिका,संजोती ,अनुप्रिया, खुशबू ,राधा ,पल्लवी आदि छात्राओं ने सुंदर थारू नृत्य की प्रस्तुति देखकर सभी को आकर्षित किया । कार्यक्रम को प्रधानाचार्य दल भार्गव ने भी संबोधित करते हुए बच्चों के लगन और प्रेरणा से शिक्षित शिक्षा प्राप्त करने के लिए कहा। कार्यक्रम का सुंदर सफल संचालन विद्यालय के ही शिक्षक नफीस अहमद अंसारी ने किया।