(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- (खीरी) तेज महेन्द्रा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पलिया में आज 76वां गणतन्त्र दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पलिया नगर के विजय नारायण महेन्द्रा एवं विद्यालय के प्रबंधक रामबचन तिवारी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इसके पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ सभी अतिथि महानुभावों द्वारा मां सरस्वती एवं भारत माता के चरणों में पुष्पार्पित कर चंदन वंदन किया गया साथ ही विद्यालय के भैया /बहनों के साथ सरस्वती माँ की वंदना की। विद्यालय के प्रधानाचार्य रामप्रताप सिंह ने आए हुए सभी अतिथि महानुभावों का परिचय करवाया भैया बहनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि 26 जनवरी का दिन कई मायनों में खास है, क्योंकि यह दिन हमारे राष्ट्र को गणतन्त्र होने की याद दिलाता है। इतिहास के पन्नों में इस दिन को इसलिए खास माना जाता है, क्योंकि इसी दिन देश में लोकतंत्र की स्थापना हुई थी। इसी खास मौके का जश्न मनाने के मकसद से हर साल 26 जनवरी को गणतन्त्र दिवस के रूप में इसे मनाया जाता है। यह हमारा राष्ट्रीय त्यौहार है। इसी दिन 1950 में लिखित भारत का संविधान लागू हुआ था। तब से भारत एक गणतन्त्र देश बन गया। गणतन्त्र दिवस हमें अपने संविधान का सम्मान करने की याद दिलाता है। हम सभी को इस अवसर पर राष्ट्र हित में अपना उद्यम पूरी लगन से करने का संकल्प लेना चाहिए, ।
इस पावन बेला पर प्रबंध समिति के सभी सदस्य प्रबंधक रामबचन तिवारी, विजय नरायण महेन्द्रा कृष्ण कुमार मालपानी , चाँद कुमार जैन, विद्यालय के सह प्रबंधक शिवपाल सिंह पलिया नगर के नगर कार्यवाह अभिषेक शुक्ला, पलिया नगर प्रचारक योगेंद्र , स्वयंसेवक पंकज एवं पलिया नगर के सभी सम्मानित आगंतुक अतिथि महानुभावोंओं ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई ।
इस अवसर पर विद्यालय के भैया/बहिनों ने उत्कृष्ट सांस्कृतिक कार्यक्रम अभिनय गीत, गीत,गीत गायन,नाटक, स्वविचार, एकल गीत,मार्गदर्शन,जैसे आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किये ।विद्यालय के प्रधानाचार्य राम प्रताप सिंह जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सबका दिल देश के साथ हो। हम सब संविधान की राह पर चलें हर कदम में देश की शान व गौरव बढ़े। यह गणतंत्र दिवस हमारी इस महान विरासत का प्रतीक है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *