(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- (खीरी)नगर पालिका परिषद पलिया कलां (खीरी) के उपनिर्वाचन के पश्चात निर्वाचित पालिकाध्यक्ष लक्ष्मी देवी गुप्ता की अध्यक्षता में पहली बोर्ड बैठक सम्पन्न हुई जिसमें नगर के सौन्दर्यीकरण, विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत कराये जाने वाले विकास कार्यों पर विचार विमर्श के बाद बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत प्रस्तावों पर मुहर लगी। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि नगर के चहुँमुखी विकास के लिये उनके स्तर से पूर्ण प्रतिबद्धता दिखाई जायेगी। शहर के विकास और उन्नति के लिये उन्होंने सभी वार्डो के सभासदों से सहयोग की अपील की। बैठक में अधिशासी अधिकारी के तौर पर प्रतिभाग कर रहे उपजिलाधिकारी पलिया रत्नाकर मिश्रा ने कहा कि पालिका के विकास कार्यों को भली प्रकार सम्पन्न कराये जाने में उनकी तरफ से हरसंभव प्रयास किया जायेगा। बैठक में समस्त सभासदों की उपस्थिति रही। इस अवसर पर लिपिक विजेन्द्र कुमार और लिपिक ज्योति मिश्रा सहित अन्य पालिककर्मी मौजूद रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *