(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी) बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड पलिया व गन्ना परिषद पलिया द्वारा आदिवासी जनजाति थारु क्षेत्र के ग्राम सूरमा में सामूहिक सभा का आयोजन किया गया। सामूहिक सभा में गन्ना किसान संस्थान शाहजहाँपुर के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. पी के कपिल , वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. आर डी तिवारी,चीनी मिल के केन हेड राजीव तोमर, हंसराम पाल, गुलाब चंद्र यादव, राकेश पांडेय तथा ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक ने उन्नतिशील गन्ना खेती के विभिन्न विंदुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला गया तथा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी ।