(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)आज बलदेव वैदिक इंटर कॉलेज पलिया कलां में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती धूमधाम से मनाई गई जिसमें एक छात्र को नेताजी की वेशभूषा में तैयार किया गया तथा उसने नेताजी के विचारों पर प्रकाश डाला छात्र ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस स्वतंत्रता संग्राम के महानायक थे।इस अवसर पर प्रधानाचार्य डी एल भार्गव सहित समस्त स्टाफ द्वारा नेताजी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई तथा उनके कार्यों को याद किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।