(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- (खीरी)आज दिनांक 22.01.2025 को गन्ना विकास परिषद पलियाकलां एवं दि किसान सहकारी चीनी मिल लि० सम्पूर्णानगर परिक्षेत्र के ग्राम घोला में सामूहिक सभा का आयोजन कर किसान गोष्ठी संपन्न की गई।जिसमे गन्ना किसान संस्थान शाहजहांपुर के डिप्टी- डाइरेक्टर डा० पी० के० कपिल, वरिष्ठ वैज्ञानिक आर. डी. तिवारी सभा के अध्यक्ष प्रगतिशील कृषक हरप्रीत सिंह गाम घोला, सहकारी गन्ना विकास समिति लि० पलियाकलां के अध्यक्ष अभिषेक अवस्थी, चीनी मिल के मुख्य गन्ना अधिकारी उदयभान सिंह ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक मिथिलेश कुमार पाण्डेय सर्किल गया पर्यवेक्षक सुधीर शर्मा, हंसराम पाल, गुलाब सिंह व श्री राकेश कुमार पाण्डेय सभा स्थल पर उपस्थित रहे।डा० पी. के. कपिल व डा. आर. पी. तिवारी ने मृदा स्वास्थ्य परीक्षण, गन्ना प्रजातीय संतुलन, ट्रेंच विधि से गन्ना बुवाई सहफस‌ली खेती, संतुलित उर्वरको का प्रयोग गन्ना बुवाई की विधिया, बीज एवं भूमि उपचार, पोषक तत्वों का प्रबंधन, कीट रोगो का एकीकृत उपचार ।समय प्रबंधन से अधिक गन्ना उत्पाउन तथा मृदा स्वास्थ्य सुधार इत्यादि विषयो पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। समिति के अध्यक्ष अवस्थी ने समिति में स्थापित फार्म मशीनरी बैंक में उपलव्ध ट्रैक्टर प्रेस मलचर एम.भी. प्लाऊ आर एम डी, रोटा वेटर की किफायती रेट पर उपलब्ध सुविधा से कृषको को अवगत कराया तथा उनके उपयोग करने को प्रेरित किया।ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक पलिया ने गन्ना कृषकों के लिए शासन से उपलब्ध सुविधाओं की विषय में विन्दुवार अवगत कराया गया, उपस्थित गन्ना कृषक अपना पूर्ण समम देकर गोष्ठी में प्रदत ज्ञान का अर्जन किया गया तथा भविष्य में इसी प्रकार से खेती करना तय किया है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *