(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां (खीरी )ज्ञापन मे कहा गया है कि दुधवा नेशनल पार्क के प्रवेश द्वार व तहसील मुख्यालय नगर पलियाकलां शारदा नदी के किनारे पर स्थित है । पिछले वर्ष भारी मात्रा में खनन द्वारा शारदा नदी के किनारे वृहद खनन किया गया था जिसके कारण नगर व क्षेत्र के व्यापारियों व आम जनता को भयंकर बाढ़ का सामना करना पड़ा था। पलिया नगर के चारों ओर रास्ते कट गए थे यहां तक रेलवे लाइन भी कट गई थी।
लगभग तीन माह तक पलिया नगर टापू बनकर रह गया था। संपूर्ण आवा गमनअवरुद्ध हो गया था । शासन द्वारा पिछले वर्ष की बाढ़ से सबक न लेते हुए शारदा नदी के किनारे उपरोक्त स संदर्भित लाइसेंस गाटा संख्या 504 का जारी कर दिया गया है ।जिस कारण क्षेत्र के व्यापारियों में रोष व्याप्त हो रहा है । पलिया नगर का भविष्य अंधकार में प्रतीत हो रहा है । अतः आपसे प्रार्थना है कृपया उपरोक्त लाइसेंस को रद्द करके अभी से भविष्य में संभावित बाढ़ की , विभीषिका से पलिया क्षेत्र को बचाने हेतु ठोस को बचाने हेतु ठोस कार्यवाही करने का कष्टकरें।
ज्ञापन देने वालों में
व्यापार मंडल के जिला मंत्री राजीव गुप्ता ,जिला उपाध्यक्ष अमरगुप्ता ,अध्यक्ष अनूप मिश्रा, कोषाध्यक्ष अनिल वर्मा, महामंत्री संदीप बंसल ,उपाध्यक्ष आशीष अग्निहोत्री, फुरकान अंसारी प्रवक्ता, जफर अहमद टीटू जिला महामंत्री आदि उपस्थित थे।