(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- (खीरी)लखीमपुर 20 जनवरी। छोटी काशी गोला शिव मंदिर गोला गोकरननाथ में कॉरिडोर निर्माण के लिए हुए ध्वस्तीकरण की प्रगति जानने, निर्माण कार्य में प्रगति लाने के उद्देश्य से विधायक अमन गिरी के संग डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी संकल्प शर्मा, एडीएम संजय कुमार सिंह ने पूरे कॉरिडोर परिसर का पैदल निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्य रूप से अध्यक्ष-नगर पालिका परिषद गोला विजय शुक्ला रिंकू, एसडीएम विनोद गुप्ता मौजूद रहे।

डीएम-एसपी ने विधायक संग कार्यदाई संस्था उप्र प्रोजेक्ट कारपोरेशन के सहायक परियोजना प्रबंधक संकल्प वर्मा और आर्किटेक्ट उत्कर्ष शुक्ला से नक्शे पर पूरे कॉरिडोर निर्माण और उसके स्वरूप को समझा। कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए कि कॉरिडोर निर्माण के लिए तय टाइम शेड्यूल के अनुसार गुणवत्ता के साथ कॉरिडोर निर्माण की कार्यवाही को संपादित की जाए। यह कार्य शासन की प्राथमिकताओं में है। इसमें किसी प्रकार का विलंब और लापरवाही किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान उन्होंने एसडीएम से ध्वस्तीकरण की प्रगति जानी और जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सावन मास से पूर्व श्रद्धालुओं की सुविधा के अनुसार जरूरी कार्य पूर्ण कर लिए जाएं। ताकि उन्हें कोई असुविधा न हो।

इस दौरान एसडीएम विनोद गुप्ता, उप्र प्रोजेक्ट कारपोरेशन के सहायक परियोजना प्रबंधक संकल्प वर्मा, आर्किटेक्ट उत्कर्ष शुक्ला कॉरिडोर निर्माण से जुड़े सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *