(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- (खीरी)लखीमपुर खीरी 20 जनवरी। गोला गोकर्णनाथ में छोटी काशी शिव मंदिर कॉरिडोर बनने के साथ-साथ रोडवेज बस स्टेशन को नया आशियाना मिलने की कवायद शुरू हो गई। इसी कड़ी में सोमवार को डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी संकल्प शर्मा, एडीएम संजय कुमार सिंह ने गोला गोकर्णनाथ पहुंचकर विधायक गोला अमन गिरी, चेयरमैन गोला विजय कुमार शुक्ल “रिंकू” संग रोडवेज बस अड्डे के निर्माण के लिए उपयुक्त जमीन की तलाश में गोला देहात में काशीराम कॉलोनी के निकट स्थित लोक निर्माण विभाग की जमीन का प्रारंभिक निरीक्षण किया।

इस दौरान डीएम ने मौजूद अफसरो संग रोड़वेज बस अड्डे के लिए भूमि चयन के संबंध में जरूरी जानकारी लेते हुए सभी आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा करते हुए संबंधित को दिशा निर्देश दिए। डीएम ने एसडीएम गोला विनोद गुप्ता को निर्देशित किया कि रोडवेज बस अड्डे के लिए देखी गई भूमि का विवरण इत्यादि के संबंध में सर्वे करते हुए नियमानुसार रिपोर्ट समयबद्धता से उन्हें प्रस्तुत करें, ताकि प्राप्त रिपोर्ट पर आवश्यक कार्यवाही की जा सके।

निरीक्षण के दौरान एडीएम संजय कुमार सिंह, एआरटीओ अखिलेश द्विवेदी, एआरएम गोला, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग तरुणेन्द्र त्रिपाठी सहित सभी संबंधित विभागों के उत्तरदाई अधिकारी मौजूद रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *