(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- (खीरी)दिनांक 18.01.2025ए०एन०टी०एफ० यूनिट लखनऊ द्वारा मादक पदाथों तस्करी के 02 अन्तर्राज्यीय सक्रिय तस्कर गिरफ्तार, जिनके कब्जे से 01 किलोग्राम मेफो ड्रान (एम०डी०) जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग दस करोड बरामद !

पुलिस महानिदेशक उ०प्र०, अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था उ०प्र० लखनऊ व अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध) उ0प्रा0 लखनऊ के मार्ग दर्शन एवं पुलिस महानिरीक्षक एण्टी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स लखनऊ के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) एण्टी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स मुख्यालय लखनऊ के पर्यवेक्षण में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक एएनटीएफ ऑपरेशनल यूनिट लखनऊ के नेतृत्व में ए०एन०टी०एफ० यूनिट लखनऊ की टीम द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 02 अन्तर्राज्यीय सक्रिय तस्करों ।. राकेश विश्वकर्मा पुत्र उमाशंकर निवासी ग्राम अम्गरखुर्द थाना फूलबेहड जनपद खीरी 2. विक्रम सिंह पुत्र मलखे सिंह निवासी ग्राम सुजानपुर थाना धौरहरा जनपद खीरी को गिरफ्तार कर, उनके के कब्जे से 01 किलोग्राम मेफो ड्रान (एम०डी०) (अनुमानित अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य दस करोड रूपये) बरामद कर, थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी में मु०अ०सं० 0044/2025 धारा 18/22 एन.डी.पी.एस. एक्ट, 1985 का अभियोग पंजीकृत कराकर, अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित।

पूछताछ का विवरण-गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणों से अलग-अलग व संयुक्त रूप से गहनता से पूछताछ करने पर बताया गया कि हम सभी लोग नेपाल से कम दाम में अवैध मेफो ड्रान (एम०डी०) खरीदकर और अच्छे मुनाफे के साथ विक्रय करके मुनाफा को आपस में बाँट लेते है तथा लाये गये अवैध मेफो ड्रान (एमडी) को मँहगें दामों उत्तर प्रदेश में नेपाल के अगल-बगल जनपदों में चोरी छुपे अच्छे मुनाफा में विक्रय करके पैसो को आपस में बाँट लेते है। आज हम सभी लोग एक पार्टी को माल देने हेतु यहाँ पर आये थे, हम सभी उसी का इन्तजार कर रहे थे कि आप लोगो ने आकर पकड़ लिया। अभियुक्तों से पूंछतांछ में काफी लाभप्रद जानकारियाँ प्राप्त हुयी है जिसके सम्बन्ध में फारवर्ड एवं बैकवर्ड लिंकेज पर कार्य करते हुए, इस अपराध में संलिप्त इनके अन्य साथियों के विरूद्ध भी जानकारी प्राप्त कर कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-

1. राकेश विश्वकर्मा पुत्र उमाशंकर निवासी ग्राम अग्गरखुर्द थाना फूलबेहड जनपद खीरी

2. विक्रम सिंह पुत्र मलखे सिंह निवासी ग्राम सुजानपुर थाना धौरहरा जनपद खीरी

वांछित अभियुक्त का विवरण

1. डा0 खालिद खाँ पुत्र बहीद खाँ निवासी मो० शिवपुरी थाना कोतवाली सदर जन खीरी

गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय-

दिनांक- 18.01.2025, समय- 19.10 बजे, स्थान- उल्ल नदी के किनारे रॉयल सैंधरी।

कुल बरामदगी –

1. एक किलोग्राम (मेफो ड्रोन) कीमत करीब दस करोड़ रूपये।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम का विवरण- 1. ए0एन0टी0एफ0 यूनिट लखनऊ

1. निरीक्षक दर्शन यादव2. हे0का0 मो० खालिद खान3. हे0का0 संदीप सिंह4. हे0का0 संगम पटेल2. सहयोगार्थ पुलिस टीम थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी1. उ0नि0 सुनील कुमार तिवारी2. हे0का0 रामभवन यादव 3. का0 जॉनी कुमार।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *