(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- खीरी दिनांक 18/1/2025 को वादी भगवानदीन पुत्र रामस्वरूप निवासी ग्राम गोपालपुर थाना नीमगांव जिला खीरी द्वारा थाना हाजा पर एक प्रार्थना पत्र दिया गया। वादी ने अपनी पुत्री शिल्पी देवी का विवाह विकास त्रिवेदी पुत्र हरिशंकर त्रिवेदी (जाति ब्राह्मण) निवासी ग्राम बहादुरनगर थाना मोहम्मदी जिला खीरी के साथ हिंदू रीति रिवाज के अनुसार 9/5/2021 को किया था जिसमें दान स्वरूप दहेज में₹200000 नगद व एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल व अन्य फर्नीचर का सामान व सोने का कीमती सामान दिया था। विवाह के कुछ दिनों बाद से ही वादी की पुत्री के ससुराली जन जेठ 1.रामकिशन व 2.संजीव पुत्रगण हरिशंकर व पति 3.विकास त्रिवेदी पुत्र हरि शंकर जेठानी 4.रामकिशन की पत्नी नाम नामालूम 5.संजीव की पत्नी सर्व निवासीगण बहादुर नगर थाना मोहम्मदी पिटौती ससुर 6.अशोक पुत्र मंशाराम निवासी नगर मोहम्मदी जिला खीरी मिलकर एक राय होकर पुत्री से अतिरिक्त दहेज में ₹500000 ब चार पहिया वाहन की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर वादी की पुत्री को मानसिक व शारीरिक शोषण उत्पीड़न करने लगे।दिनांक 18/01/2025 समय सुबह लगभग 10:00 बजे वादी की पुत्री ने वादी को फोन पर बताया कि ये सभी लोग अतिरिक्त दहेज की मांग पूरा न करने पर मुझे मारते पीटते हैं व फांसी लगाकर जान से मारने की तैयारी कर रहे हैं आप जल्दी आ जाओ।तभी कुछ समय बाद ग्राम बहादुरनगर से पड़ोसियों ने बिना नाम बताएं सूचना दी कि आपकी पुत्री के ससुरालीजन मिलकर एक राय होकर फांसी लगाकर हत्या कर कमरे में लटका दी है वादी सूचना पाकर अपने परिजनों के साथ ग्राम बहादुर नगर में पहुंचा तो देखा कि वादी की पुत्री शिल्पी देवी मृत अवस्था में नीचे जमीन पर पड़ी है और गले पर कुछ निशान बने हुए हैं जो स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं वादी अपनी पुत्री की दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराने थाना मोहम्मदी आया है प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 37/25 धारा 85/80(2)BNS व 3/4 DP ACT बनाम जेठ 1.रामकिशन व 2.संजीव पुत्रगण हरिशंकर व पति 3.विकास त्रिवेदी पुत्र हरि शंकर जेठानी 4.रामकिशन की पत्नी नाम नामालूम 5.संजीव की पत्नी सर्व निवासीगण बहादुर नगर थाना मोहम्मदी पिटौती ससुर 6.अशोक पुत्र मंसाराम निवासी नगर मोहम्मदी जिला खीरी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विवेचना क्षेत्राधिकारी द्वारा संपादित की जा रही है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *