(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी) मझगईं रेंज के अन्तर्गत एक तेन्दुआ वन क्षेत्र की सीमा से बाहर निकलकर ग्राम कोठिया व ग्राम भगवन्तनगर के काश्तकारी क्षेत्र में आ गया था, जिसको सुरक्षित रेस्क्यू किये जाने हेतु उच्च स्तर से प्राप्त निर्देश के अनुपालन में तेन्दुआ प्रभावित क्षेत्र में पिंजडा लगवाकर विशेष निगरानी की जा रही थी। दिनाँक 18.01.2025 को प्रातःकाल जी०पी०एस० रीडिंग N28 32 34.22, E80 66 55.97 पर लगे पिंजड़े में एक तेन्दुआ कैद हो गया। तेन्दुआ के पिंजड़े में कैद होने की सूचना प्राप्त होने पर वनाधिकारी, सम्बन्धित रेंज स्टाफ मौके का स्थलीय निरीक्षण किया गया। वनाधिकारियों एवं पशुचिकित्सक की देख-रेख में पिंजड़े में कैद हुए तेन्दुआ को सुरक्षित रेंज परिसर मझगई लाया गया। डा० मो० तलहा, पशुचिकित्सक, दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग, पलिया खीरी द्वारा तेन्दुआ का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण रिपोर्ट में तेन्दुआ अपने प्राकृतवास में अवमुक्त किये जाने हेतु उपयुक्त पाया गया। उच्च अधिकारियों से निर्देश प्राप्त होने के उपरान्त तेन्दुआ को उसके प्राकृतवास में अवमुक्त किये जाने हेत अग्रिम अग्रेत्तर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। यह जानकारी सौरिष सहाय प्रभागीय वन अधिकारी उत्तर खीरी वन क्षेत्र / उपनिदेशक बफर जोन दुधवा टाइगर रिजर्व ने दी।