(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)खंभारखेडा (लखीमपुर )बजाज हिंदुस्थान शुगर लिमिटेड चीनी मिल खंभारखेडा द्वारा विगत सत्र 2023 -2024 का बकाया 504.57 लाख का भुगतान किसानों के खातों में भेज दिया गया है।
चीनी मिल द्वारा लगातार भुगतान भेजा जा रहा है विगत वर्ष 38879.27 लाख का गन्ना चीनी मिल द्वारा खरीदा गया था जिसके एवज में अब तक 38879.27 लाख का भुगतान चीनी मिल द्वारा कर दिया गया।
उक्त जानकारी चीनी मिल के युनिट हेड अवधेश गुप्ता ने दी। युनिट हेड ने कहा कि शीघ्र ही सत्र 2024 -2025 का भुगतान प्रारंभ कर दिया जाएगा।
महाप्रबंधक गन्ना पुष्पेन्दर सिंह ने सभी किसान साथियों से आग्रह किया कि वे अपना गन्ना इधर उधर न डालकर चीनी मिल को आपूर्ति करे जिससे उनका बेसिक कोटा मजबूत हो और उसका लाभ मिल सके।