पलियाकलां- (खीरी) दिनांक 15.01.2025 को डॉ. एच राजा मोहन, भा.व.से. द्वारा मुख्य वन संरक्षक एवं फील्ड डायरेक्टर दुधवा टाइगर रिजर्व लखीमपुर खीरी के पद का कार्यभार ग्रहण लिया गया है। नए मुख्य वन संरक्षक के कार्यभार ग्रहणकरने से क्षेत्र के लोगों ने आशा व्यक्त की है कि दुधवा टाइगर रिजर्व जल्दी ही प्रगति की ओर बढ़ेगा।