(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी) नगर के बलदेव वैदिक विद्यालय इंटर कॉलेज में पलिया नगर के निवासी ऋषि मंगल महाजन के निधन पर एक शोक सभा हुई ।
शोक सभा में विद्यालय का स्टाफ छात्र-छात्राएं भी शामिल हुए ।प्रबंध समिति ने उनके निधन पर बहुत गहरा दुख व्यक्त किया ऋषि मंगल महाजन विद्यालय के आजीवन सदस्य थे ।प्रबंधक राजेश भारतीय अस्वस्थ होने के कारण बाहर है इसलिए वह शोक सभा में शामिल नहीं हो सके। शोक सभा में उनके निधन पर दुख व्यक्त करने वालों में प्रधानाचार्य डोरी लाल भार्गव, प्रशांत मिश्रा, मनीष सहगल, तेज सिंह यादव ,नफीस अहमद अंसारी, अमित शुक्ला ,मनीष कुमार सिंह ,बाबू चंद्रशेखर सहित अन्य लोग भी शामिल हुए। प्रबंध समिति ने कहा की ऋषि मंगल महाजन विद्यालय के कार्यों के लिए हमेशा हितैषी रहे उनके सहयोग से स्कूल के छात्र-छात्राएं शाइंन सिटी, घाघरा बैराज आदि देख सके थे। उनके निधन पर हम और हमारा विद्यालय परिवार बहुत अधिक शोक ग्रस्त है।