(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलाँ (लखीमपुर-खीरी) श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज राजकीय महाविद्यालय में दिनोंक 12 जनवरी 2025 दिन रविवार समय 12-3.30 बजे तक पर्यावरण संरक्षण और जागरूकता के उद्देश्य से वन्य जीव पर्यावरण योद्धा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसके मुख्य अतिथि माननीय कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, विशिष्ट अतिथि डा० राजेश्वर सिंह (विधायक सरोजनी नगर लखनऊ) विशेष अतिथि रामेश्वर सिह (सदस्य रेरा यूपी), मुख्य वक्ता ललित कुमार वर्मा (आई एफ एस एपीसीसीएफ, फील्ड डायरेक्टर, दुधवा टाइगर रिजर्व) आयोजन संयोजक अम्बिका मिश्रा (शिक्षाविद् और वन्यजीव प्रभावक) एवं जिलाधिकारी खीरी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल (आई ए एस) इत्यादि गणमान्य अतिथि होंगे। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों, पर्यावरणविदो और प्रशासनिक अधिकारियो के बीच पर्यावरण संरक्षण की जागरूकता फैलाना और पर्यावरण के प्रति समुदाय की जिम्मेदारी को समझाना है। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण इस प्रकार है:1- पर्यावरण जागरूकता पहलों की शुरूआत (डिजिटल पुस्तकालय का शुभारंभ)2-वन अधिकारियों और मेधावी छात्रो का सम्मान।3-सामुदायिक कार्यक्रम (साइकिल और कंबल वितरण)4- पर्यावरण विशेषज्ञों और मुख्य अतिथियो के साथ संवादात्मक सत्र।