(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां( खीरी) भारत- नेपाल पत्रकार मैत्री महासंघ के बैनर तले दोनों देशों के पत्रकारों की एक बैठक -दुधवा रोड पर पाम रिसोर्ट में सम्पन्न हुई । बैठक में जहां संगठन का विस्तार किए जाने पर चर्चा की गई, वहीं एक देश के नागरिकों को दूसरे देश में होने वाली समस्याओं को दूर करा नेपाल में एक ही स्थान पर सारी जांचें कर सुविधा एवं भंसार के प्रपत्र जारी किए जाने की भी मांग उठी।
नगर के भाजपा नेता रवि गुप्ता द्वारा आयोजित एवं वरिष्ठ पत्रकार रामचंद्र शुक्ल की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में भारत के विभिन्न समाचार पत्रों एवं टीवी चैनलों आदि के पत्रकारों ने नेपाल पत्रकार महासंघ के अध्यक्ष श्रवण कुमार देउवा सहित नेपाल से आए करीब डेढ़ दर्जन नेपाली पत्रकारों का चंदन तिलक लगा माल्यार्पण कर स्वागत किया। पश्चात नगर के प्रमुख पत्रकार रामचंद्र शुक्ल,जय कुमार गुप्ता, विवेक अर्कवंशी, निर्जेश मिश्रा , शिशिर शुक्ला, प्रशांत मिश्रा ,विष्णु अग्रवाल ,नवीन अग्रवाल ,संजय सिंह, आनंद शाह आदि ने अपने विचार रखे और भारत से नेपाल जाने वाले नागरिकों को होने वाली समस्याएं बताईं।
जबकि नेपाल पत्रकार महासंघ धनगढी कैलाली के अध्यक्ष श्रवण कुमार देउवा ने इस मौके पर कहा कि भारत और नेपाल के सम्बन्ध सदा से रोटी- बेटी के रहे हैं । दोनों देशों की सरकारें जब आपस में प्रेम- व्यवहार बढ़ा रही हैं तो हम पत्रकारों को भी इसी रास्ते पर जाकर दोनों देशों की जनता के बीच सौहार्द स्थापित करना चाहिए । इससे दोनों देशों के आम नागरिक लाभ उठा सकेंगे । इस अवसर पर नेपाल के पत्रकार बाल कृष्ण ओझा, कृष्ण बहादुर बिष्ट , टेक सिंह, लोकु सिंह ठकुरी, जगत जैगड़ी ,सीताराम ओझा, रमाचंद्र, तेजराम भट्ट ,सुनील ऑउडी ,राम प्रकाश भास्कर, भावना जोशी, अनीता चौधरी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में भाजपा नेता रवि गुप्ता एवं सेवानिवृत पुलिस उपाधीक्षक बालक राम, समाजसेवी चंदन शुक्ला , सौरभ मिश्रा आदि ने नेपाल से आए पत्रकारों को अंगरखा ओढ़ाकर स्मृति चिन्ह भेंट किये और प्रयागराज में आयोजित होने जा रहे महाकुंभ में पधारने के लिए आमंत्रित किया।