(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां-(खीरी) 7 जनवरी आज उप जिलाधिकारी मोहम्मदी कार्यालय में आए फरियादी लाल जीत पुत्र सीताराम निवासी ग्राम पाल अभय कचनार जब अंदर पहुंचे तब उप जिलाधिकारी मोहम्मदी डॉ अवनीश कुमार की निगाह उस फरियादी पर पड़ी उसके शरीर पर मात्र शर्ट व पेंट थी पैर में चप्पल पहने हुए था ।उप जिलाधिकारी द्वारा जूते मोजे व जैकेट मंगवाई गई फरियादी को अपने ही ऑफिस में उसको पहनवाया ,फरियादी के चेहरे पर खुशी का ठिकाना नहीं रहा। अन्य जानकारी फरियादी से प्राप्त की गई तो फरियादी द्वारा राशन कार्ड न होने की बात कही गई।उप जिलाधिकारी मोहम्मदी द्वारा पूर्ति निरीक्षक मोहम्मदी को तत्काल राशन कार्ड बनवाने हेतु निर्देशित किया गया ।उप जिलाधिकारी मोहम्मदी जब अपने ऑफिस से बाहर निकले तो पाया कि काफी संख्या में महिलाएं तहसील मोहम्मदी में अपने कार्य के लिए एकत्र थी जब उप जिलाधिकारी मोहम्मदी की नजर जब उन महिलाओं पर पड़ी तो उन सभी महिलाओं को उप जिलाधिकारी मोहम्मदी द्वारा कंबल वितरण करने के आदेश संबंधित ग्राम के लेखपाल को देखकर वितरण कराया गया वह कुछ महिलाओं को स्वयं उप जिलाधिकारी मोहम्मदी द्वारा कंबल वितरण किए गए जिससे महिलाएं खुश होकर अपने-अपने घर लौट गई। फरियादियों द्वारा उप जिलाधिकारी की बहुत प्रशंसा की गई।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *