(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- (खीरी)लखीमपुर 07 जनवरी। मंगलवार को जिले में ब्लाक नकहा से सीडीओ अभिषेक कुमार ने आवास प्लस सर्वे की शुरुआत की। सीडीओ अभिषेक कुमार ने स्वयं नकहा गांव में झोपड़ी में गुजर बसर करने वाली पिंकी पत्नी संजय के डिटेल आवास प्लस सर्वे में फीड की।

सीडीओ ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों का चयन पारदर्शी तरीके से करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में ऑनलाइन सर्वे शुरू किया गया है। इसके लिए आवास प्लस एप लॉन्च किया गया है। यह एप लाभार्थियों के चयन में पारदर्शिता सुनिश्चित करेगा और योजना के तहत आवास उपलब्ध कराने की प्रक्रिया को सरल बनाएगा। सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से न केवल गरीबों को छत प्रदान कर रही है, बल्कि उन्हें आत्मसम्मान और सुरक्षित भविष्य का विश्वास भी दिला रही है। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास के लिए आवास प्लस के लिए निर्धारित ऐप में फीड की जाने वाली डिटेल सहित अन्य बारीकियां भी परखी। निर्देश दिए कि कोई भी पात्र व्यक्ति सर्वे से वंचित न रहने पाए।

कटकुसमा पहुंचे सीडीओ, पीएम आवास का सत्यापन कर लाभार्थियों से किया संवाद

मंगलवार को सीडीओ अभिषेक कुमार ने पीडी एसएन चौरसिया के साथ सर्वप्रथम ब्लाक नकहा की ग्राम पंचायत कटकुसमा में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थी क्रमशः रमेश, सतीश और घनश्याम के आवासों का स्थलीय सत्यापन किया। लाभार्थियों से मुलाकात कर उनके कुशलता जानी। इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों से उनकी जुबानी में आवास आवंटन से किस्त अंतरण और आवास बनने तक पूरी प्रकिया जानी। उन्होंने लाभार्थियों से जाना कि आवास बने में किसी प्रकार की सुविधा तो नहीं हुई। लाभार्थियों ने सीडीओ को बताया कि कभी सोचा नहीं था कि पक्का मकान बनेगा। उन्होंने पूछा कि आवास मिलने में किसी ने कोई अपेक्षा तो नहीं की। इसपर खुले मन से लाभार्थियों ने कहा साहब नहीं!

सीडीओ ने निर्माणाधीन इंटर कॉलेज भवन का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

सीडीओ अभिषेक कुमार ने पीडी एसएन चौरसिया, डीआईओएस डॉ महेन्द्र प्रताप सिंह एवं निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों संग राजकीय हाई स्कूल कटकुसमा से ऊंचीकृत होकर इंटरमीडिएट के निर्माणाधीन भवन का औचक निरीक्षण किया। सीडीओ को भवन की जांच के दौरान कई कमियां मिलीं, जिन्हें दुरुस्त करने के बाद पुनः परीक्षण करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान विद्यालय का नाम और कक्षाओं पर कक्ष संख्या अंकित नहीं मिला। साथ ही फिनिशिंग का कार्य भी मानक के रूप नहीं मिला। विद्यालय परिसर में कहीं भी संकेतक नहीं लगे मिले, जिस पर वर्किंग एजेंसी पर नाराजगी जाहिर करते हुए जल्द इन कमियों को दुरुस्त कर कर पुनः परीक्षण करने के निर्देश दिए, ताकि भवन को जल्द ही संबंधित विभाग को हस्तगत कराया जा सके।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *