(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलिया कलां – (खीरी) इंपैक्ट गुरुग्राम हरियाणा के सहयोग से उत्तर प्रदेश बनवासी सेवा संस्थान द्वारा संचालित तहसील पलिया के 65 में चल रहे बालिका शिक्षा कार्यक्रम की शिक्षिकाओं का 5 दिवसीय प्रशिक्षण चंदनचोकी गोबरौला में मौजूद ठक्कर बापा आवासीय बालिका विद्यालय में शुरू हुआ जिसके मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष चंदन चौकी मनोज कुमार रहे, थानाअध्यक्ष मनोज कुमार समाजसेवी नरोत्तमदास व सब इंस्पेक्टर राजेंद्र कोतवाली चंदन चौकी के द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए संस्था सलाहकार अजय कुमार चौबे ने सभी को धन्यवाद दिया और बालिक शिक्षा कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया।
सर्व प्रथम कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष चंदन चौकी मनोज कुमार के माध्यम से उत्तर प्रदेश बनवासी सेवा संस्थान का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आज के युग में महिलाएं भी किसी से कम नहीं है आज महिलाएं भी वो मुकाम हासिल कर रही है जो पहले आसंभव था ये सब आप सबकी बदौलत से हो पाया है, इसी के साथ साथ उन्होंने कहा कि बालिका शिक्षा हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग है।
कार्यक्रम में मौजूद सब इंस्पेक्टर राजेंद्र थाना चंदन चोकी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए सर्वप्रथम अपने अधिकारो के प्रीति तमाम सारी जानकारी दी और सबसे ज्यादा जोर बालिक शिक्षा पर दिया उन्होंने कहा शिक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है शिक्षा के बिना है अधूरे है। वही साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों को देखते हुए साइबर क्राइम के बारे में विस्तार से बताया, उन्होंने कहा कि आज के युग में 3 नबर का कोड यानी (ओटीपी) आपके पूरे बैंक अकाउंट को खाली करने की ताकत रखता है, इसी के साथ साथ एंटी रोमियो व महिलाओं के प्रति जलाये जा रहे तमाम नंबरों के बारे में बताया।
कार्यक्रम में मौजूद विशिष्ट अतिथि समाज सेवी
नरोत्तमदास के द्वारा शिक्षिका को बताया गया कि शिक्षा अनमोल रतन है, लेकिन बालिका शिक्षा उससे भी ज्यादा अनमोल रतन है, आज की महिला किसी से कम नहीं है नारी अगर एक पढ़ जाती है तो वो दो घरों को जगाती है, हमें पहुंचना उस मंजिल तक जिसके आगे रह नहीं इसी तमाम बाते बताई गई।
इस दौरान संस्था सचिव अमित कुमार के द्वारा सभी का धन्यवाद किया गया वही इस दौरान अकाउंट ऑफिसर फिरदौस, कार्यक्रम समन्वयक पुष्पेंद्र कुमार सिंह, सुपरवाइजर आसिफ अनिल विकास अंशिका यादव के साथ-साथ विद्यालय स्टाफ व 65 शिक्षिका मौजूद रहीं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *