(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी,)आज शेखापुर व राजापुर बेनी की सी॰ एस ॰सी॰ का निरीक्षण फार्मर आईडी बनाने के लिए किया गया
यह तथ्य पता चला है कि सी एस सी का अलाटमेंट जिस पंचायत के लिए किया गया है वह उस स्थान के बजाय दूसरे स्थान पर संचालित है जिससे फार्मर आईडी नहीं बन पा रही हैं इसलिए सभी सीएससी को प्राथमिकता पर यही काम रात तक करने के निर्देश दिए गये।
इसके अतिरिक्त जो सीएससी ग़लत स्थान पर संचालित है उनके आईडी निरस्त करके दुकान सीज की कार्रवाई की जाएगी।