(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)पलिया विधायक रोमी साहनी ने पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपने दूसरे आवास गोला गोकरणनाथ में आज हजारों जरूरतमंदो को का कंबल वितरण किया।
कंबल पाकर लोगों के चेहरे पर आई मुस्कान।
दो दिन पूर्व विधायक ने अपने पलिया आवास पर भारी संख्या में पहुंचे जरूरतमंदो को कंबलो का वितरण किया था और प्रतिदिन पहुंच रहे जरूतमंदो को कंबलो का वितरण अपने आवास पर कर रहे हैं।