
(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी)नगर के प्रेसिडेंट पार्कमें शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें एसडीएम रत्नाकर मिश्र ने नगर पालिका पलिया की नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष लक्ष्मी देवी गुप्ता को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।नगर पालिका अध्यक्ष ने विधायक के साथ ही सभी भाजपा नेताओं व पलिया वासियों का आभार जताया। सभी सभासदों का सहयोग लेकर अपने स्व. पति केबी गुप्ता के अधूरे व छूटे कार्यों को पूरा करने की बात कही। विधायक रोमी साहनी ने इस मौके पर नगर वासियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए पूरा प्रयास करूंगा। इसके बाद अध्यक्ष लक्ष्मीदेवी विधायक रोमी साहनी और भाजपा पदाधिकारियों के साथ नगर नगर पालिका कार्यालय पहुंची।कार्यक्रम में भाजपा के जिला प्रभारी वासुदेव मौर्य, जिला उपाध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा, ब्लॉक प्रमुख पलिया वीरेंद्र कुमार शुक्ल, नगर पंचायत अध्यक्ष मैलानी कीर्ति माहेश्वरी, चेयरमैन निघासन बद्री प्रसाद मौर्य, भाजपा नगर अध्यक्ष उदयवीर सिंह, शारदा मंडल अध्यक्ष शशि शंकर शुक्ला, संपूर्णानगर मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, अखिल भारतीय वैश्य समाज के महामंत्री व अधिवक्ता अमित महाजन, गन्ना समिति अध्यक्ष अभिषेक अवस्थी सहित कई अन्य लोगों ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर लक्ष्मी देवी गुप्ता के पुत्र वरुणगुप्ता भी कार्यक्रम में अपनी मम्मी के साथ उपस्थित रहे, भाजपा महामंत्री विजय गुप्ता, वरुण मिश्रा, प्रेम प्रकाश मौर्य, सभासद, अनेक नगरवासी व पालिकाकर्मी आदि मौजूद रहे।